स्कूल भवन के लिए दान किए 32 लाख

By: Jan 29th, 2023 12:58 am

फगोटी स्कूल में प्रीतम चंद अत्री ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में किया लोकार्पण

निजी संवाददाता-बड़सर
उपमंडल की ग्राम पंचायत रैली के करनेहड़ा गांव के प्रीतम चंद अत्री ने फगोटी राजकीय उच्च विद्यालय के लिए लगभग 32 लाख 22 हजार रुपये से छह कमरों का निर्माण करवाकर स्कूल के वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए लोकार्पण किया। प्रीतम चंद अत्री जोकि एक प्राइवेट कंपनी के एमडी हैं। प्रीतम चंद अत्री ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल के होनहारों को सम्मानित करते हुए कहा कि अगर इंसान मेहनत करे, तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन और मेहनत बहुत जरूरी है। अगर हम मेहनत करें, तो अपने साथ-साथ अपने इलाके का विकास भी कर सकते हैं। इसी क्रम में गांव नलवाड़ की संध्या देवी ने अपने स्व. पति की याद में स्कूल में 60 हजार की लागत से बच्चों को शीतल पेय जल उपलब्ध हो सके इसके लिए कूलर की व्यवस्था की है।

सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर जोगिंदर सिंह ने स्कूल में बच्चों के शौचालयों की मरम्मत और उनमें टाइल्स लगवा कर लगभग 15 हजार के करीब राशी बच्चों पर खर्च की है। स्कूल मुख्याध्यापक जगदेव सिंह ने अपने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताते हुए स्कूल के विकास के लिए दानी सज्जनों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में प्रीतम चंद अत्री के पुत्र अमित सिंह अत्री, रैली पंचायत के प्रधान राजेश कुमार, उपप्रधान मुख्तयार सिंह, एसएमसी के प्रधान मदन दत्तयाल, पवेल कुमार तथा बालक राम सहित सभी अभिभावक और इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App