घरों में पानी उबालकर ही पीएं

By: Jan 29th, 2023 12:57 am

स्वास्थ्य महकमे ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जारी की एडवाइजरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- हमीरपुर
नादौन उपमंडल में अधिक संख्या में ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे ने एक तरफ जहां अपनी टीमें मौके पर रवाना कर दी हैं, वहीं प्रभावित लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा. आरके अग्निहोत्री के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैल के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों नियाटी, शनकर, थाईं, जंदली राजपूतां, जंदली गुजरां, वन, देही, ठप्पर व रंगस में ग्रामीणों को दस्त रोग की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम डाक्टर संजय जगोता जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में भेजी गई है। इस टीम में डाक्टर केके शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी नादौन अपनी पूरी टीम के साथ इस क्षेत्र में लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और प्रभावित लोगों को जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस क्षेत्र में लगभग 130 लोगों को आवश्यक दवाइयां एवं स्वास्थ्य संबंधित सलाह उपलब्ध करवाई है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता ने लोगों को यह सलाह दी है कि जब तक इस रोग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं कर लिया जाता तब तक वह अपने घरों में पानी उबालकर ही पीएं। दस्त रोग की स्थिति में स बंधित क्षेत्र की आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। गांव के अंदर सभी लोगों को क्लोरीन की गोलियां भी बांटी जा रही है, ताकि पीने के पानी में गोली मिलाकर उसे पीने योग्य बनाया जा सके। प्रभावित क्षेत्र में ओआरएस के पैकेट का वितरण भी किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App