झमाझम बारिश से सूखा खत्म

By: Jan 26th, 2023 12:45 am

हमीरपुर में बारिश के बाद किसानों-बागबानों के खिले चेहरे, बागबानों ने भी ली राहत की सांस
मंगलेश कुमार -हमीरपुर
हमीरपुर जिला में दो दिनों से जमकर बारिश हुई है। बारिश से किसानों-बागबानों के जहां चेहरे खिल उठे हैं। वहीं खेतों में सूख रही गेहंू फसल को भी संजीवनी मिली है। जिला भर में जोरदार बारिश से किसानों की फसलें भी लहरा उठी हैं। अगर मौसम इसी तरह किसानों पर मेहरबान रहा, तो किसानों की अच्छी फसल प्राप्त हो सकती हैं। हमीरपुर जिला में मंगलवार दोपहर बाद से शुरू हुई बारिश बुधवार दोपहर तक रूक-रूक कर होती रही। अच्छी बारिश से गेहूं फसल से सूखे का खतरा कुछ समय के लिए टल गया है। इसके अलावा बागबान भी अच्छी बारिश होने से राहत की सांस ले रहे हैं। क्योंकि उन्होंने जो फलदार पौधे अपने बगीचों में लगाए हैं, उनके लिए बारिश काफी उपयोगी बताई जा रही है। उद्यान विभाग अभी भी जिला भर के ब्लॉकों में फलदार पौधे बांटने में लगा हुआ है, ताकि बागबानों को उनकी पंसद के फलदार पौधै मुहैया करवाए जा सकें। बागबान भी कम दामों में बेहतर क्वालिटी के पौधे खरीदने में लगे हुए हैं, ताकि वे भी अपनी पंसद के पौधे अपने बगीचों में लगा सकें। उद्यान विभाग जनवरी माह के आखिर तक बागबानों को फलदार पौधे मुहैया करवाने में लगा हुआ है।

कुल मिलाकर अच्छी बारिश से लोगों को भी खुश्क ठंड से निजात मिलेगी। बारिश से हर कोई राहत महसूस कर रहा है। उधर, डा. अतुल डोगरा, उपनिदेशक, कृषि विभाग हमीरपुर का कहना है कि हमीरपुर जिला में अच्छी बारिश हुई है। ऐसे में गेहूं फसल के लिए बारिश काफी उपयोगी है। किसान मौसम साफ होते ही खेतों में यूरिया खाद व खरपतवार दवाई का जल्द से जल्द स्प्रे करें, ताकि गेहूं फसल की ग्रोथ भी बढ़ सके और खरपतवार भी गेहूं फसल को ज्यादा नुकसान ना पहुंचा सके। गेहूं फसल को इस तरह की बारिश की सख्त जरूरत थी। इस संदर्भ में डा. राजेश्वर परमार, उपनिदेशक, उद्यान विभाग हमीरपुर का कहना है कि जिला भर के बागबानों को उनकी पंसद के फलदार पौधे ब्लॉकों में बांटे जा रहे हैं। अच्छी बारिश के उपरांत बागबान अपनी पसंद के पौधे लगा सकते हैं। पौधे लगाने का अभी उचित समय चल रहा है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App