कानून व्यवस्था जांचने रात को चैकिंग पर निकले डीएसपी

By: Jan 30th, 2023 12:11 am

डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने मेन बाजार, विश्वकर्मा, बांगरण और बद्रीपुर चौक का किया निरीक्षण

धीरज चोपड़ा – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बढ़ती चोरी की वारदातों, दुर्घटनाओं व शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर स्वयं सडक़ पर उतर गए। इस दौरान उन्होंने मेन बाजार, विश्वकर्मा चौक, बांगरण चौक, बद्रीपुर चौक के आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया। डीएसपी का कहना है कि गश्त करने का मुख्य उद्देश्य यह देखना था कि पुलिस टीम रात को गश्त कर रही है अथवा नहीं। इस दौरान उन्हें कई जवान और चौकीदार रात को गश्त करते हुए मिले। डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के रात्रि गश्त के अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें पुलिस को कई सफलताएं भी मिलती हैं।

इस अभियान का मुख्य कारण यह है कि कई बार चैकिंग के दौरान वांछित अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में फंस जाते हैं। आगे भी इस तरह का चैकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती चोरी की वारदात व दुर्घटनाओं को देखते हुए रात्रि गश्त कर शहर में कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रात के समय वाहन चलाते हुए चालकों को बिना नशा किए, सीट बेल्ट लगाकर व स्पीड का ध्यान रखकर गाड़ी चलाने की अपील की। साथ ही आपरधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App