ई-वेस्ट क्लीनिंग ड्राइव शुरू

By: Jan 20th, 2023 12:45 am

परवाणू में ई-वेस्ट एकत्रीकरण के लिए दो सेंटर स्थापित

निजी संवाददाता-परवाणू
लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा ग्लोबल स्तर पर शुरू की गई ई-वेस्ट क्लीनिंग ड्राइव डंप और डोनेट की औद्योगिक नगरी परवाणू में भी शुरुआत हो गई। वैश्विक स्तर पर शुरू की गई। इस ड्राइव के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों व घरो से ई-वेस्ट एकत्रित करके सरकार द्वारा सत्यापित रीसाइक्लिंग कंपनी को भेजी जाएगी, जिसे उक्त कंपनी या तो रि-फर्निश करेगी या वैज्ञानिक तरीके से इसे डिस्पोज ऑफ किया जाएगा। वैश्विक स्तर पर इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है जबकि गुरुवार को लायंस क्लब परवाणू द्वारा भी इसकी शुरुआत की गई। इस दौरान परवाणू औद्योगिक संघ कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लायन विनीत गोयल, पवन शर्मा, समिंदर गर्ग, राजेश गुप्ता, कृष्ण डोडा, एएल कुशवाहा व अरुण अग्रवाल उपस्थित थे।

लायन विनीत गोयल ने कहा कि परवाणू में ई-वेस्ट एकत्रीकरण के लिए दो सेंटर बनाए गए है, जहां लोग व औद्योगिक इकाइयां अपना ई-वेस्ट छोड़ सकती हैं। इसके अलावा सेक्टर के हिसाब से जल्द ही और कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। लायन विनीत गोयल ने कहा कि परवाणू समेत नार्थ इंडिया में इस क्लीनिंग ड्राइव की शुरुआत गुरुवार को आयोजित की गई है जोकि 13 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने कहा की लायंस क्लब ई-वेस्ट कलेक्शन के साथ साथ लोगो को इसके प्रति जागरूक भी कर रहा है। अधिकतर लोगों को ई-वेस्ट व इसके पर्यावरण पर पड़ रहे कुप्रभाव की जानकारी नहीं है, जिसके चलते वे इस मामले की गंभीरता को नहीं समझ पाते है। लायन विनीत गोयल ने कहा कि इस ड्राइव का उद्देश्य ई-वेस्ट क्लीनिंग के साथ साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करना है। लायंस क्लब इंटरनेशनल हमेशा प्रयासरत रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App