मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत

By: Jan 26th, 2023 12:55 am

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान की अध्यक्षता में हुआ उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान की अध्यक्षता में एडीएम कार्यालय के सभागार में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने मतदान के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है। लोकतंत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए हमें मताधिकार के महत्त्व को समझना बेहद जरूरी है। उन्होंने उन सभी कर्मचारियों को भी बधाई दी, जिन्होंने भरमौर जैसे जनजातीय क्षेत्र में सफल चुनाव कराने में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं ताकि वे मतदान और मताधिकार की व्यवस्था का हिस्सा बन सकें।

एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने सभी को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर की छात्राओं ने भाग लिया। एडीएम नरेंद्र चौहान ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर की छात्राएं भी मौजूद रहे।