युवती का हत्यारा पकड़ा

By: Jan 28th, 2023 12:45 am

घेवट बेहड़ में 23 जनवरी को झाडिय़ों में मिली थी लाश, पुलिस को मिली सफलता
स्टाफ रिपोर्टर- अंब
घेवट बेहड़ में 23 जनवरी को एक युवती की हत्या कर झाडिय़ों में लाश फेंकने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी मृतका के घर के नजदीक एक गांव का ही निवासी है। उसकी आयु 21 वर्ष के करीब है ओर यह किसी दुकान में काम करता है। पुलिस ने मोबाइल डाटा व गुप्तचरों की सहायता से आरोपी को 26 जनवरी रात को उसके घर से पकडऩे में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी को हवालात में बंद कर उसके रिमांड के लिए कोर्ट में पेश कर उसे पांच दिन के रिमांड पर ले लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार पकड़ा गया आरोपी अपने एक अन्य साथी की सहायता से 22 जनवरी को बाइक पर मृतका को चिंतपूर्णी में शीश निभाने की बात कह कर आए थे।

लेकिन इन्होंने चिंतपूर्णी से करीब 13 किलोमीटर पीछे ही लडक़ी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने युवती की हत्या क्यों की यह तो पुलिस के खुलासे के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन जानकारी के अनुसार आरोपी की मृत लडक़ी के साथ मोबाइल पर बातचीत से दोस्ती हुई थी। वह उसके साथ इससे पहले भी पंजाब स्तिथ अन्य शहर में घूम चुकी थी। वहीं, हत्या करने की बजह पैसों के लेनदेन को लेकर बताई जा रही है। इस तरीके से पुलिस की एसआईटी टीम ने मात्र कुछ दिनों के भीतर ही आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई है। डीएसपी वसुधा वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।