यहीं सजा था गुरु दशमेश के सिर सेहरा

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

गुरु लाहौर बस्सी में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
निजी संवाददाता- नयनादेवी
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में गुरु का लाहौर में चल रहा दो दिवसीय बसंत पंचमी मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। मेले के दौरान गुरुद्वारा साहब में दर्शनों के लिए हिमाचल से ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बसंत पंचमी मेले में यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे थे। मेले के दौरान गुरुद्वारा सेहरा साहब से गुरु महाराज की बारात शोभायात्रा के रूप में पांच प्यारों की अगवाई में चली तथा यह बारात गुरु का लाहौर में पहुंची।

मेले के दौरान यहां पर श्रद्धालुओं ने जहां भंडारों का आयोजन किया। वहीं, मिठाइयां वितरित की गई तथा आतिशबाजी की। पुलिस और प्रशासन ने मेले के दौरान पुख्ता बंदोबस्त किए थे। यह बसंत पंचमी मेला दशमेश गुरु गोबिंद सिंह जी के विवाह उत्सव के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है। बताते हैं कि गुरुद्वारा सेहरा साहब वह स्थान है, जहां पर गुरु महाराज की सेहराबंदी हुई थी और गुरु का लाहौर और वह स्थान है जहां पर गुरु महाराज के लावा फेरे हुए थे। यह दोनों स्थान जिला बिलासपुर के बस्सी क्षेत्र में पड़ते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App