लिप्पा में तेंदुए ने मार डाला बैल

By: Jan 21st, 2023 12:55 am

लहूलुहान किया दूसरा मवेशी, ग्रामीणों ने खंूखार से मांगी निजात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के लिप्पा गांव में रात के वक्त तेंदुआ द्वारा एक पालतू जानवर को मारने व एक अन्य को लहूलुहान करने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि लिप्पा गांव के आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुआ द्वारा एक बैल को मारा गया। वहीं स्थानीय ग्रामीण सुभाष नेगी के आंगन से गधे को बुरी तरह लहुलुहान किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रात की इस घटना के बाद जब ग्रामीणों ने दोनों पालतू जानवरों को फौरी सहायता देनी चाही तो गांव में ही सरकार द्वारा स्थापित पशु औषधालय में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित न होने के कारण ग्रामीणों को घायल पशु को लोकल उपचार देने को विवश होना पड़ा। इस घटना के बाद ग्रामीण खासे भयभीत हैं। ग्रामीणों को डर सताने लगा है कि कहीं इस तरह की घटनाएं राह चलते ग्रामीणों के साथ ना हो। पूर्व में भी इसी गांव में तेंदुए द्वारा कई ग्रामीणों के पालतू जानवरों को अपना निवाला बनाया गया था। ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से अपील की है कि तुरंत इन जंगली जानवरों की धरपकड़ की जाए ।

चिट्टे के साथ पुलिस ने नशा तस्कर दबोचा
निरमंड, आनी। निरमंड उपमंडल के पुलिस थाना ब्रौ के थाचवा स्कूल की सडक़ पर पुलिस ने एक युवक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है। निरमंड तहसील के पुलिस थाना ब्रौ से मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल अजय टीम के साथ जगातखाना में गश्त कर रहे थे तो नशा पकड़ा। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि क ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App