मैहला खड्ड पर पुल नहीं, आवाजाही रिस्की

By: Jan 31st, 2023 12:01 am

पुली निर्माण को लेकर अभी तक लोक निर्माण विभाग ने नहीं की कोई पहल

निजी संवाददाता-मैहला
ग्राम पंचायत चड़ी के लिए निर्माणाधीन सडक़ के बीचोंबीच बहने वाली खड्ड पर पुली का निर्माण न होने से ग्रामीणों को मुश्किलें पेश आ रही है। बारिश के दिनों में खड्ड के उफान पर आने से वाहन गुजारना तो दूर की बात बल्कि पैदल आवाजाही भी रिस्की बनी हुई है। ग्रामीण गुप्त राज, वहमी राम, तिलक, सरनो, दौलत व अजय इत्यादि का कहना है कि चड़ी पंचायत के लिए सडक़ का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है।

मगर सडक़ के बीच आने वाली मैहला खड्ड पर पुली का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य न होने से बारिश के दिनों में आवाजाही में मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी मुश्किल स्कूली छात्रों को झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पुली निर्माण को लेकर अभी तक लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई मर्तबा लोक निर्माण विभाग से खड्ड पर पुली निर्माण की मांग कर चुके हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग दोहराई है कि जल्द खड्ड पर पुली का निर्माण कार्य करवाकर आवाजाही को सुगम व सुरक्षित बनाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App