अब स्पीकफोन तकनीक से पढ़ेंगे बच्चे

By: Jan 26th, 2023 12:53 am

नए परिसर में नई सुविधाएं देगा बचपन-जूनियर फाउंडेशन स्कूल, नन्हे-मुन्नों के लिए स्मार्ट क्लासेस में रोबोटिक्स भी उपलब्ध
जयदीप रिहान – पालमपुर
नन्हे-मुन्नों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवा रहा बचपन-जूनियर फाउंडेशन स्कूल गुरुवार से अपने नए बड़े व भव्य परिसर से सेवाएं देगा। पालमपुर के घुग्गर स्थित कालीबाड़ी मंदिर मार्ग पर स्थापित स्कूल में अब कई नई सुविधाएं भी बच्चों के लिए शुरू की गई हैं। देश में स्कूलों की प्रमुख संस्था बचपन ने नर्सरी कक्षाओं के लिए स्पीकफोन सुविधा आरंभ की है और यह सुविधा पालमपुर में भी बच्चों को मिलेगी। एक नई तकनीक के तहत बच्चों को जो किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी, उसके साथ एक खास किस्म का पेन होगा। यह पेन जिस शब्द पर रखा जाएगा उसको बोल कर बताएगा, जिससे बच्चों को समझना आसान होगा।

स्कूल के प्रबंधक रोहित गुप्ता और प्रिंसीपल निधि गुप्ता ने बताया कि नए परिसर में बच्चों के लिए काफी बड़ा स्थान उपलब्ध है। बच्चों को नई-नई खेल गतिविधियों से जुडऩे का अवसर मिलेगा, वहीं रोबोटिक्स जैसी तकनीक उनकी शिक्षा में मददगार साबित होगी। नए परिसर में कक्षाओं को बेहद आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है और स्मार्ट क्लास में वर्चअुल रीडिंग से बच्चे अपना ज्ञानवर्धन करेंगे। नए सत्र के लिए स्कूल में प्रवेश आरंभ हो चुका है और हर कक्षा के लिए छात्र संख्या तय की गई है। बचपन विंग में यूकेजी तक और जुनियर फाउंडेशन विंग में पांचवी कक्षा तक के बच्चों को अत्याधुनिक तकनीकों से शिक्षा प्रदान की जाएगी। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App