कल्पा के टीबी रोगियों को दिया पौष्टिक आहार

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डाक्टर सोनम नेगी ने दी जानकारी, आहार किट और कंबल बांटे

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
प्रधानमंत्री क्षयरोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को कल्पा खंड के 34 टीबी के रोगियों को जेएस डब्ल्यूएचईएल के नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व मुख्य दीपक डैविड ने दूसरे माह का पौष्टिक आहार किट एवं कंबल वितरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डाक्टर सोनम नेगी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन 34 रोगियों को निक्षयमित्र जेएसडब्ल्यएचईएल के सहयोग से 1 साल तक निशुल्क पौष्टिक आहार वितरित करेगा। साथ ही एक साल तक इन मरीजों का देखभाल भी किया जाएगा। जिससे कि ये क्षयरोगी जल्दी ठीक हो जाएं। इसी तरह पूह में भी निक्ष्य मित्र के सहयोग से पौष्टिकआहार वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रिय चिकित्साल्य के स्वास्थ्य अधीक्षक डाक्टर एसएस नेगी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर कविराज, स्वास्थय शिक्षक सुभाष चंद्र, डीआरटीबी कोर्डिनेटर छेरिंग लाल, व्यवहार परिवर्तन समन्वयक रमेश नेगी व रोहित उपस्थित रहे।…(एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App