पंचायत प्रतिनिधि विकास पर करें फोकस

By: Jan 28th, 2023 12:45 am

गगरेट में लापरवाह रवैया दिखाने वाले अधिकारियों के प्रति विधायक चैतन्य शर्मा ने नाराजगी की जाहिर

स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
पंचायत समिति की बैठकों को लेकर लापरवाह रवैया दिखाने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों के प्रति विधायक चैतन्य शर्मा ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से ऐसे अधिकारियों की सीधे शिकायत उच्च अधिकारियों से करने को कहा है। इसके साथ ही विधायक चैतन्य शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को भी आह्वान किया है कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास की बात की करें, ताकि आम आदमी के साथ इलाके का भी भला हो सके। उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचाने के लिए एक वर्कशाप आयोजित करने का भी आह्वान किया है। विधायक चैतन्य शर्मा शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय में आयोजित पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक में शिरकत करते हुए खंड विकास कार्यालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।

विधायक चैतन्य शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए दो टूक कहा कि अब भाजपा-कांग्रेस की राजनीति को दूर रखकर तमाम जनप्रतिनिधि भी विकास पर फोकस करें ताकि इलाके की तस्वीर बदली जा सके। पंचायत प्रतिनिधि अगर कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से अवगत नहीं होंगे तो विकास कार्य प्रभावित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए इसे गंभीरता से लेने पर बल दिया। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों को ब्यौरा हासिल करने के साथ एक बैठक इन समूहों से भी करने में दिलचस्पी दिखाई। पंचायत समिति की बैठकों से दूरी रखने वाले अधिकारियों के मामले को भी गंभीरता से लेते हुए विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि इससे विकास कार्य प्रभावित होंगे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को भी ऐसे लापरवाह अधिकारियों की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने के निर्देश जारी किए। बैठक में एसडीएम सौमिल गौतम, खंड विकास अधिकारी ओम पाल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App