100 मीटर रेस में पार्थ फस्र्ट, नितिन दूसरे नंबर पर

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

क्रांति चेतना नवयुवक मंडल अजौली ने राकेश चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
क्रांति चेतना नवयुवक मंडल अजौली के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि रमेश चौधरी व विशेष अतिथि के रूप में जोगिंद्र सिंह ने शिरकत की। गौर हो कि क्रांति चेतना नवयुवक मंडल अजौली के द्वारा हर वर्ष समाजसेवी रहे स्व. राकेश चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। राकेश चौधरी सामाजिक जीवन में सदैव आम जनमानस की सेवा करते थे। समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा के लिए सदैव तत्त्पर रहते थे। दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 100 मीटर में पार्थ प्रथम, नितिन द्वितीय, दिव्यांशु तृतीय, 200 मीटर में पार्थ प्रथम, नितिन द्वितीय, प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में अरुण प्रथम, पुष्पेंद्र द्वितीय, पार्थ तृतीय स्थान पर रहे। 1600 मीटर जूनियर वर्ग में हिमांशु प्रथम, हरीश द्वितीय और करण तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में निबा प्रथम, स्वाति द्वितीय, स्नेहा तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में निबा प्रथम, स्वाति चौधरी द्वितीय, नेहा और प्रियांशी तृतीय स्थान पर है। 400 मीटर बालिका वर्ग में निबा प्रथम, मनीषा द्वितीय और प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर सीनियर वर्ग में मीनाक्षी प्रथम, निशा द्वितीय, सुमन तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मीनाक्षी प्रथम, मनीषा द्वितीय और सुमन तृतीय स्थान पर रही।

इसके अलावा 200 मीटर में मीनाक्षी प्रथम, मनीषा द्वितीय, कोमल तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग ब्वायज 100 मीटर में रविंद्र सिंह प्रथम, सुमित द्वितीय और गोलू तृतीय स्थान पर रहे। 1600 मीटर में सुमित प्रथम, कैलाश द्वितीय, गोलू तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में पार्थ, सीनियर वर्ग में सुमित और बालिका वर्ग में निबा को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। इसके अलावा वालीबाल के मुकाबलों में सेमीफाइनल में कांशीपुर ने बेहड़वाला टीम को कड़े मुकाबले में 25-22, 21- 20 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में कांशीपुर ने अजौली को 25-21, 20-21 और 15-14 से मात देकर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की। मुख्यातिथि ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार देते हुए कहा कि हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है कि क्रांति चेतना नवयुवक मंडल के द्वारा हर वर्ष उनके छोटे भाई की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने मंडल को संपूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया और मंडल को 5100 की राशि भेंट की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App