पेंशनर 20 तक अपने फार्म भरकर दें

By: Jan 10th, 2023 12:08 am

हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ हमीरपुर की नए साल की पहली बैठक में मांगों-समस्याओं पर हुआ मंथन

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ हमीरपुर जिला इकाई की नववर्ष की पहली मासिक बैठक जिला प्रधान केसी गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन हमीरपुर में संपन्न हुई। जिला महासचिव शंभू राम जसवाल द्वारा उपस्थित सदस्यों को बैठक एजेंडा की जानकारी के साथ जिला गतिविधियों से अवगत करवाया गया। बैठक की चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, संघ संस्थापक बीडी शर्मा, जिला प्रधान केसी गौतम, निर्माण कमेटी अध्यक्ष सालीग्राम ठाकुर, नादौन खंड प्रधान जगदीश चंद शर्मा, बिझड़ी महासचिव परस राम ठाकुर, टौणीदेवी प्रधान जगदीश चंद शर्मा, हमीरपुर खंड महासचिव नानक चंद शर्मा, सुजानपुर प्रधान पृथी चंद शर्मा, भोरंज महासचिव राज कुमार पटियाल, सुभाष शर्मा, देवराज पटियाल, रंजीत सिंह ठाकुर शामिल रहे। बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारियों के प्रबंधों में सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया। पेंशनरों की मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पेंशनरों की दिसंबर माह की पेंशन बंद होने का मामला भी चर्चा में आया, जिस पर सदस्यों को अवगत करवाया कि इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष की अगवाई में एक शिष्टमंडल जिला कोषाधिकारी से मिला और पेंशनरों को आ रही दिक्कतों से उन्हें अवगत करवाया गया। इस बारे में सदस्यों को सूचित किया गया कि जिन्होंने ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र भेजे हैं और पेंशन बंद हो गई है वह जीवित प्रमाण पत्र की प्रति कोषागार कार्यालय में दें उनकी पेंशन शुरू हो जाएगी। अन्य पेंशनर 20 तारीख तक अपने फार्म भरकर दें, ताकि उनकी पेंशन शुरू हो सके।

पेंशनरों की लंबित मांगों पर चर्चा के उपरांत प्रदेश इकाई से आग्रह किया गया कि अब प्रदेश मंत्रिमंडल का गठन हो गया है, अत: नई सरकार से मिलकर चर्चा की प्रक्रिया शुरू की जानी अपेक्षित है। जिला प्रधान केसी गौतम द्वारा बैठक में जानकारी दी कि भोरंज, टौणीदेवी, सुजानपुर, नादौन खंडों में सत्र 2023-25 के लिए सदस्यता कार्यक्रम की सराहना की गई व अन्य खंडों के पदाधिकारियों से भी शीघ्र अभियान चलाने का आग्रह किया गया। पेंशनर भवन में कम्प्यूटर सुविधा हेतु प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा का भी आभार प्रकट किया गया। बैठक में प्रेम चंद शर्मा, बलदेव दास शर्मा, दीप चंद शर्मा, वचित्र सिंह ठाकुर, जैसी राम विमल, चत्तर सिंह ठाकुर, अनिरुद्ध डोगरा, बलदेव सिंह ठाकुर, लेखराम शर्मा, रोशन पटियाल, जैसी राम पुरी, बनारसी दास पटियाल, प्रताप सिंह ठाकुर, तोता राम, सुनील दत्ता, देशराज शर्मा, हरिश चंद्र, प्रीतम चंद, प्रकाश चंद, हेम राज,जोगिंद्र सिंह पुंडीर, शम्मी शर्मा, करतार चंद सुल्याल, रमेश चंद शर्मा, रंजीत, रोशन लाल शर्मा, दवेंद्र रांगड़ा, सुनील, धर्म दास, वजन सहित अन्य अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App