प्लान तैयार…सोलन को पानी नहीं करेगा परेशान

By: Jan 30th, 2023 12:20 am

पहले चरण में मेन स्टोरेज टैंक से जवाहर पार्क टैंक और दुर्गा क्लब के पास बने टैंक तक बदली जाएगी पाइपें,एक करोड़ रुपए होंगे खर्च

सौरभ शर्मा-सोलन
शहर में पानी की सुचारू सप्लाई व जगह-जगह होने वाली लीकेज को लेकर नगर निगम ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। पुरानी लीकेज वाली पाइपों को ठीक करने के लिए निगम आने वाले दिनों कार्य शुरू कर देगा। पहले चरण में मेन स्टोरेज टैंक से जवाहर पार्क के समीप टैंक व दुर्गा क्लब के समीप बने टैंक तक की पाइपलाइन को बदलने की योजना पर कार्य किया जाएगा। इस नई पाइपलाइन के लिए करीब एक करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा और इसकी डीपीआर बनाई जा रही है। गौर रहे कि शहर में पानी के टैंकों तक बिछी पाइप लाइन में लीकेज की समस्या काफी गंभीर है। आलम यह है कि जगह-जगह टूटी पाइपों से हजारों लीटर पानी रोजाना व्यर्थ बह जाता है, नतीजतन शहरवासियों को पानी की सुचारु सप्लाई नहीं हो पाती है। निगम के हाउस में इस समस्या को लेकर हमेशा ही हंगामा होता है।

हाल ही में आयोजित निगम के हाउस में भी यह मामला पार्षदों द्वारा गंभीरता से उठाया गया था। उधर, निगम की मानें तो शहरभर में लीकेज की समस्या को खत्म करने के लिए वृहद योजना बनाए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए काफी बजट भी चाहिए। इसको देखते हुए निगम ने पहले चरण में मेन स्टोरेज टैंक से जवाहर पार्क टैंक व दुर्गा क्लब टैंक तक बिछी पाइपलाइन को बदलने की योजना बनाई है। जानकारी के अनुसार मेन टैंक से जवाहर पार्क टैंक तक पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम इस बार 12 इंच की पाइप बिछाने पर विचार कर रही है। इससे जहां एक तरफ पानी का अधिक लो बढ़ेगा, वहीं कम समय में पानी की अधिक स्टोरेज भी टैंक में की जा सकेगी। योजना के सिरे चढऩे से एक तरफ लीकेज की समस्या खत्म होगी और दूसरी ओर पानी की सुचारू उपलब्धता भी रहेगी। यह दोनों टैंक अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हैं। टैंक रोड में बने मेन स्टोरेज टैंक के बाद दुर्गा क्लब के समीप बना टैंक और जवाहर पार्क में बना टैंक करीब आधा दर्जन वार्डों की जनता को पानी की सप्लाई करता है। जवाहर पार्क में बना टैंक वार्ड 6 के साथ-साथ वार्ड 7, वार्ड 8, वार्ड 9 सहित वार्ड 12 को भी पानी की आपूर्ति करता है। जबकि दुर्गा क्लब टैंक वार्ड 9 व वार्ड 10 सहित मेन बाजार को पानी की सप्लाई के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। (एचडीएम)

शहर में पानी की लीकेज की समस्या को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। लीकेज से हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह जाता है। मेन स्टोरेज टैंक से दुर्गा क्लब टैंक व जवाहर पार्क टैंक तक नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च आएगा

राजीव कौड़ा डिप्टी मेयर, नगर निगम सोलन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App