ऋषित की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सिलेक्ट

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र हुआ रवाना, अहमदाबाद में 31 तक होगा कंपीटीशन

मंगलेश कुमार-हमीरपुर
30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022-23 के लिए हमीरपुर के ऋषित शर्मा का चयन हुआ है। ऋषित शर्मा की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का चयन गुजरात के अहमदाबाद के लिए हुआ है। छात्र भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर हमीरपुर के ऋषित शर्मा की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ है, जो कि गुजरात के अहमदाबाद में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। ऋषित शर्मा नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। शर्मा की सर्वेक्षण रिपोर्ट जो कि कृषि पर आधारित है, को प्रदर्शित करेंगें। किसानों के लिए बनाया गया एक एंड्रॉयड ऐप है। इस ऐप के इस्तेमाल से किसानों की बिक्री, किराए और सिंचाई आदि से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान होगा। यह ऐप एक उपयोगकर्ता के अनुकूल ऐप है, जिसका उद्देश्य भारतीय किसानों की अधिकांश समस्याओं का समाधान करना है।

शुरुआत में इस ऐप को एटीएल मैराथन के टॉप-दस प्रोजेक्ट्स के तहत भी मान्यता मिली थी, जिसे नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन ने आयोजित किया था। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन मंडी जिला के आईआईटी कमांद में 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश भर के साइंस छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया था। वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के छात्रों का ही चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ है। वहीं जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल का कहना है कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर हमीरपुर के ऋषित शर्मा का चयन हुआ है, जो कि गुजरात के अहमदाबाद में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। इसके लिए ऋषित शर्मा रवाना हो गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ऋषित शर्मा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना प्रदर्शन दोहराएंगे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App