ईवी चार्जिंग स्टेशन को जमीन सिलेक्ट

By: Jan 31st, 2023 12:01 am

गगरेट में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए भी सौ कनाल भूमि चिन्हित, उपायुक्त करेंगे निरीक्षण

स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण के साथ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण के लिए दिखाई गई गंभीरता के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इन फ्लैगशिप कार्यक्रमों के लिए कदमताल तेज कर दी है। इसी कवायद में विधानसभा क्षेत्र गगरेट में ईवी चार्चिंग स्टेशन के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है तो राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए सौ कनाल भूमि के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी मुख्यमंत्री द्वारा अपने इन ड्रीम प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने के लिए समय सीमा तय कर भूमि चयन कर बारह दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की हो। दरअसल सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लाना चाहती है। इसके लिए परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की तैयारी में है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार ईवी चार्चिंग स्टेशनों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में धरातल पर उतारने को आतुर है। विधानसभा क्षेत्र गगरेट में ईवी चार्चिंग स्टेशन के लिए गगरेट-होशियारपुर रोड पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग के नाके के समीप तो मुबारिकपुर के पास भंजाल गांव में भूमि का चयन कर लिया गया है।

विधानसभा क्षेत्र गगरेट में पहले चरण में परिवहन विभाग इन दो स्थानों पर ही ईवी चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करेगा। प्रशासन ने होशियारपुर रोड पर सौ कनाल भूमि का चयन कर लिया है। जिसके पच्चीस कनाल हिस्से पर खेल मैदान विकसित होंगे तो बाकी हिस्से पर स्कूल भवन का निर्माण होगा। अब इस साइट के निरीक्षण के लिए उपायुक्त राघव शर्मा आएंगे और उनकी सहमति मिलते ही इस भूमि को भी राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के नाम हस्तांतरित किया जाएगा। राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि का चयन उपमंडल मुख्यालय या इससे पांच किलोमीटर की दूरी पर ही करने की हिदायत है। यह भी एक कारण है कि इस स्कूल के लिए यहां भूमि का चयन किया गया है। एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए दो साइट सिलेक्ट कर केस उपायुक्त को फारवर्ड किया गया है, जबकि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए भी भूमि देखी गई है। इसे उपायुक्त राघव शर्मा ही फाइनल करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App