जरा सी लापरवाही और चालान मोबाइल पर

By: Jan 30th, 2023 12:10 am

धर्मशाला में पांच जगह स्थापित हो रहा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, हाईटेक कैमरे करेंगे फोटो कैप्चर

स्टाफ रिपोर्टर-धर्मशाला
वाहन चालको सावधान! स्मार्ट सिटी धर्मशाला में वाहन जरा संभलकर चलाएं क्योंकि यहां अगले महीने फरवरी से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू होने जा रहा है। हाईटेक एचडी कैमरे व अन्य उपकरण पहुंच चुके हैं। ये कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के फोटो कैप्चर करेंगे जिसके बाद ऑटोमेटिकली मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए चालान भेज दिया जाएगा। जरा सी लापरवाही पर चालान कट जाएगा और कोई एक्सक्यूज नहीं चलेगा। धर्मशाला शहर के पांच मुख्य स्थानों मकलोडगंज, कोतवाली, दाड़ी, योल व सकोह पर हाईटैक कैमरे स्थापित किए जाएंगे, जिनकी हर आवाजाही पर पैनी नजर रहेगी तथा इससे वाहन चोर भी नहीं बच पाएंगे। अभी सिर्फ सिविल लाइन धर्मशाला में ही आईटीएमस स्थापित किया गया है। बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बैलेट के वाहन चलाने पर उसी समय चालान कट जाएगा। इसके लिए एसपी कार्यालय धर्मशाला में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक कांगड़ा
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस हाईटेक एचडी कैमरों के मदद से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और जहां पर यातायात नियमों का अक्सर उल्लंघन होता है वहां पर ओवर स्पीड, सीट बैल्ट और हेलमेट न पहनने व ट्रिपल राइडिंग पर नजर रखेगी। यही नहीं, वाहन चोरी होने व संदिग्ध वाहन की तलाश में भी ये कैमरे अहम भूमिका निभाएंगे। इससे जहां पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ेगी वहीं, पुलिस को खासतौर से हिट एंड रन के मामलों में अपराधियों को पकडऩे में मदद मिलेगी।
धर्मशाला और ज्वालामुखी में आईटीएमएस
जिला कांगड़ा में मौजूदा समय में धर्मशाला और ज्वालामुखी में आईटीएमएस काम कर रहा है। पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा नवीनतम तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को तवज्जो दे रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App