पालमपुर में और बढ़ी तिरंगे की शान

By: Jan 26th, 2023 12:55 am

मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने किया जिले के सबसे ऊंचे 108 फुट ध्वज का अनावरण

सिटी रिपोर्टर – पालमपुर
पालमपुर में तिरंगे की शान और बढ़ गई है। मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने बुधवार को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर संयुक्त कार्यालय भवन पालमपुर के मुख्यद्वार और संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ कांगड़ा जिले के सबसे ऊंचे 108 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पालमपुर वीरों और बलिदानियों की भूमि है जिन्होंने मातृ भूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे देशभक्तों को नमन करने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए पालमपुर में युद्ध स्मारक बनाया जाएगा। इस दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। सीपीएस ने कहा कि यह गौरव की बात है कि जिले में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज पालमपुर में स्थापित हुआ है और इसके लिए पालमपुर प्रशासन बधाई का पात्र है। उन्होंने इस राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना में योगदान देने वाले लोगों का भी आभार प्रकट किया। आशीष ने कहा कि पालमपुर वीर भूमि के नाम से जानी जाती है। सर्वप्रथम शहीद मेजर सोम नाथ शर्मा व उसके बाद कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बतरा को उनके अदम्य साहस और पराक्रम के लिए भारतीय सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र दिया गया।

शांति काल का सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र शहीद मेजर सुधीर वालिया को दिया गया। ऐसे ही वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 108 फुट ऊंचा तिरंगा यहां स्मारक के रूप में स्थापित किया गया है। इससे पूर्व भी पालमपुर की समाजसेवी संस्थाओं ने 1025 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाल कर रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के साथ उन्हें भी शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। आशीष बुटेल ने हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से प्रगति और उन्नति के पथ पर प्रदेश आगे बढ़ा है और हर क्षेत्र में अन्य राज्यों के मुकाबले शीर्ष पर है। इसके उपरांत सीपीएस लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों से रू-ब-रू हुए तथा उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर नगर निगम पालमपुर की महापौर पूनम बाली, उपमहापौर अनीशा नाग, निगम पार्षद, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता करुण शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, गोपाल नाग, अर्चित बुटेल, राधा सूद, सुरेंद्र, एसडीम पालमपुर अमित, डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह, तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App