फैक्टरी से लोहा चुराते दो चोर दबोचे
परवाणू के सिरमौर चौंक पर फैक्टरी का केस,पुलिस ने मामला दर्ज कर दो अन्य शातिरों की शुरू की छानबीन
अमित ठाकुर-परवाणू
परवाणू के सिरमौर चौंक पर स्थित एक पुरानी फैक्टरी से कबाड़ी लोहा चुराकर गाड़ी मे लोड कर रहे थे। वहां खड़े ट्रक चालक ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू मे धर्मपाल निवासी गांव झांगड डाकघर कोटबेजा तहसील कसौली के ब्यान पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। धर्मपाल ने बताया कि वह आज कल ट्रक नंबर-एचपी64-4706 में बतौर चालक काम कर रहा हैं। इसने अपना ट्रक सिरमौर चौंक के नजदीक खड़ा किया था। इस दौरान उसने देखा कि सिरमौर चौक के समीप बन्द पडी फैक्टरी के आगे पिक-अप नंबर एचआर 38 जेड-6267 खड़ी थी तथा चार लोग उपरोक्त पिक-अप में फैक्टरी से पुराना लोहा निकालकर पिक-अप में लोड कर रहे थे। इसे लगा कि ये लोग फैक्टरी से पुराना लोहा चोरी कर रहे है। संदेह होने पर इस बात की सूचना पुलिस थाना परवाणू को फोन पर दी। इसे देखकर चोरी कर रहे एक व्यक्ति कबाडी दीपक जिसे यह पहले से पहचानता है तथा एक अन्य व्यक्ति मौका से एक सफेद रंग की आल्टो कार में बैठकर भाग गये। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दो व्यक्तियों के नाम सूरज निवासी चम्बा तथा दूसरे व्यक्ति का नाम विनोद शर्मा निवासी कालका पता चला है। थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि की है। (एचडीएम)
फ्लैट खरीद-फरोख्त को लेकर धोखाधड़ी केस दर्ज
सोलन। सदर थाना सोलन के अंतर्गत फ्लैट खरीद-फरोख्त को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। महिला हाल निवासी आशा गृह आवास ,सपरुन सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसने व इसके भाई जयवर्धन सिंह ने संयुक्त रूप से विक्रम चंदेल निवासी केलवी, जिला शिमला से उपरोक्त आशा गृह आवास बिल्डिंग मे एक फलैट खरीदा था। परंतु विक्रम चंदेल उपरोक्त द्वारा फ्लेट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचा गया है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया के इस सदंर्भ में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।