विधायक रवि ठाकुर ने मसले पर बीआरओ से की मुलाकात

By: Feb 1st, 2023 12:12 am

तांदी-किलाड़-किश्तवाड़ सडक़ सेना और ट्राइबल लोगों के लिए होगी लाइफलाइन

अशोक राणा-केलांग
लाहुल और चंबा के पांगी क्षेत्र को जम्मू कश्मीर के पठानकोट-श्रीनगर हाइ-वे से जोडऩे के लिए बीआरओ ने मुहिम छेड़ दी है। लगभग 150 किमी लंबी तांदी-किलाड़-किश्तवाड़ सडक़ मार्ग को सेना के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा। यह सडक़ बन जाने से पठानकोट से लेह और कारगिल जाने के लिए सेना को 16 हजार फुट ऊंचे जोजिला दर्रा पार कर लेह और कारगिल नहीं जाना पड़ेगा। सीमा सडक़ संगठन का 94 आरसीसी फिलहाल इस मार्ग को चौड़ा करने के साथ इस पर टायरिंग का काम कर रहा है।

इसी सिलसिले में लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने उदयपुर में बीआरओ के मेजर अखिल से मुलाकात की। इस दौरान बीआरओ 94 आरसीसी के मेजर अखिल तथा संगठन के अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि तांदी-किलाड़-किश्तवाड़ सडक़ मार्ग सेना के फायदेमंद साबित होगा, वहीं लाहौल और पांगी किलाड़ के पर्यटन के लिए बरदान साबित होगा। इस बैठक में उदयपुर से तिंदी सडक़ को चौड़ा करने के कार्य को रफ्तार देने तथा शुरुआती चरण में मडग़्रां तक सडक़ को पूरी तरह मैटल करने विधायक रवि ठाकुर ने बीआरओ के अधिकारियों से अपील की। जिस पर बीआरओ के अधिकारियों ने विधायक रवि ठाकुर को कहा कि मौसम के खुलने के बाद घाटी की परिस्थितियां सामान्य होते ही सडक़ का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। बीआरओ के मेजर अखिल ने विधायक रवि ठाकुर के समक्ष इस सडक़ की पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट की एक छोटी सी प्रेजेंटेशन देते हुए जल्द से जल्द इस कार्य को भी अंजाम देने की बात कही। इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर को बीआरओ के मेजर द्वारा एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App