सिरमौर जिला  में 712 ने दिया स्कॉलरशिप के लिए एग्जाम

By: Feb 20th, 2023 12:20 am

सिरमौर जिला के चार सेंटर में हुई राष्ट्रीय साधन-योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा

सिटी रिपोर्टर-नाहन
राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा का आयोजन जिला सिरमौर के चार परीक्षा केंद्रों में रविवार को हुआ। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला सिरमौर में चार परीक्षा केंद्रों जिनमें नाहन ब्वायज स्कूल, पांवटा साहिब, राजगढ़ व शिलाई में 712 आठवीं कक्षा में छात्रों ने परीक्षा दी। छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए डाईट नाहन को नोडल एजेंसी बनाया गया था।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति योजना में राज्य समन्वयक दिव्या शर्मा व जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना में कक्षा सातवीं में सामान्य वर्ग में 55 प्रतिशत अंक, जबकि रिजर्व वर्ग में 50 अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत परीक्षा देने का अवसर प्राप्त होता है। वहीं ऐसे सभी छात्र सरकारी विद्यालय के होने चाहिए। वहीं छात्रों के अभिभावकों की सालाना आय साढ़े तीन लाख से कम हो ऐसे छात्र परीक्षा के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक प्रतिवर्ष प्रति छात्र 12 हजार की राशि चयनित छात्रों को प्रदान की जाएगी। उधर जिला सिरमौर में आयोजित स्कॉलरशिप योजना के तहत नाहन में 195 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 25 छात्र अब्सेंट रहे। वहीं पांवटा साहिब में 124, शिलाई में 95 व राजगढ़ में 298 छात्रों ने परीक्षा दी। यहां 33 छात्र अनुपस्थित भी रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App