पांच लाख तय की जाए सालाना आयसीमा, मंडी में करुणामूलक संघ ने फिर उठाई आवाज

By: Feb 27th, 2023 1:35 pm

मंडी। करुणामूलक संघ द्वारा सोमवार को एनजीओ भवन भयूली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान करुणामूलक संघ के जिला अध्यक्ष बक्शी राज ने कहा कि संघ अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है, लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि करुणामूलक संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि करुणामूलक संघ के आश्रितों को जल्द से जल्द नौकरियों का प्रावधान किया जाए और पांच लाख सालाना आय सीमा निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि रिजेक्ट करुणामूलक मामलों पर सरकार जल्द से जल्द पुन: विचार करे और जिन विभागों में पद खाली नहीं है तो उन मामलों के करुणामुलक आश्रितों को अन्य विभागों में नियुक्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत कोटे की शर्त को जल्द हटाया जाए और योग्यता के अनुसार करुणामुलक आश्रितों को नौकरियां दी जाएं। प्रदेश सरकार जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आने वाले समय में प्रदेश कार्यकारिणी, जो निर्णय लेगी उस पर गंभीरता से अमल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App