राजभवन की प्रतिष्ठा के लिए मिलकर करें काम; अपनी कमियों को खुद ही दूर करने का प्रयास करें

By: Feb 20th, 2023 2:22 pm

शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि राजभवन एक सम्मानित स्थान है, जिसकी गरिमा का ध्यान रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ-साथ यहां कार्यरत हर व्यक्ति द्वारा राजभवन की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए कार्य करना चाहिए। राज्यपाल आज राजभवन कर्मियों के साथ परिचय सत्र के दौरान संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने राजभवन कर्मियों से उनके कामकाज की जानकारी भी ली। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कर्तव्य परायणता से कार्य करने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति संपूर्ण नहीं हो सकता, लेकिन अपनी कमियों को दूर करने का स्वयं प्रयास करें। उन्होंने आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा पहली बार राजभवन कर्मियों से सीधे बातचीत के लिए आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App