दधोल-लदरौर 82 करोड़ का रोड…चर्चे हर ओर

By: Feb 2nd, 2023 12:17 am

सडक़ ने दूर की हजारों लोगों की दिक्कत, 90 फीसदी काम मुकम्मल; घुमारवीं के लिए लगेगा कम वक्त

राजकुमार सेन-घुमारवीं
82 करोड़ रुपए की लागत से बन रही घुमारवीं उपमंडल की दधोल-लदरौर सडक़ अपग्रेडेशन का कार्य तेज गति से चल रहा है। इस सडक़ के विस्तारीकरण पर लगभग 82 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।  सडक़ का नवीनीकरण कार्य करीब 90 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया गया है। इस सडक़ के नवीनीकरण से जहां सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं वाहनों के ईंधन व लोगों के समय की बचत भी होगी। नेशनल हाई-वे से दर्जनों गांव को जोडऩे वाली इस दधोल-लदरौर सडक़ की चौड़ाई पहले नाममात्र होती थी। जगह जगह से सडक़ उखड़ चुकी थी व कई जगहों पर तीखे मोड़ होने की वजह से हमेशा हादसों का खतरा बना रहता था। सडक़ पर कई नई पुलियों का निर्माण हो रहा है तो जहां जहां हादसों के ब्लैक स्पॉट थे वहां पर बेहतरीन कार्य करते हुए सडक़ को चौड़ा किया गया है। भराड़ी कस्बे में पहले सीधी चढ़ाई होने के कारण कुछेक मालवाहक गाडिय़ां इस चढ़ाई को नहीं चढ़ पाती थी अब इस खड़ी चढ़ाई को जहां कम किया जा रहा है। इस सडक़ का कार्य काफी हो चुका है और आने वाले समय में यह सडक़ जनता को समर्पित कर दी जाएगी। इस सडक़ पर जनता का सफर सुहाना होगा और कम समय में घुमारवीं पहुंचा जा सकेगा। सीएमयू एक्सईएन हरि चंद ने बताया कि दधोल-लदरौर सडक़ का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इस पर लगभग 82 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जल्द ही काम पूरा होगा और यह सडक़ जनता को समर्पित की जाएगी। दधोल व लदरौर सडक़ का कार्य जोरों पर चल रहा है और आने वाले समय में यह सडक़ जनता को समर्पित कर दी जाएगी। दधोल और लदरौर चौक पर हाई मास्टर लाइटें लगाने का प्रावधान भी है। सडक़ का विस्तारीकरण इस क्षेत्र के विकास में अहम माना जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App