खरीफ मौसम में कम अवधि की फसलें उगाएं किसान

By: Feb 2nd, 2023 12:18 am

मैहला में नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के अंतर्गत धिमला में लगाया कृषि प्रशिक्षण शिविर

निजी संवाददाता-मैहला
कृषि विभाग चंबा की ओर से विकास खंड मैहला में नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के अंतर्गत चयनित बकाणी कलस्टर की धिमला पंचायत में बुधवार को एकदिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. कुलदीप धीमान ने की। उन्होंने किसानों को जानकारी दी कि वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने किसानों को वर्ष 2023 के खरीफ मौसम में कम से कम एक खेत में अल्प प्रयुक्त फसलें मंडल या कोदरा, कंगनी, कोणी, बाजरा कुटकी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह अनाज पोषक तत्त्वों से भरपूर होते हैं। इसलिए सभी किसानों को इन पोषक अनाजों की खेती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन अनाजों को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। शिविर में मौजूद विषय बाद विशेषज्ञ मैहला डा. पवन सैणी ने किसानों को इस मौसम में होने वाली फसलों के प्रबंधन की जानकारी दी। शिविर में उपस्थित किसानों को सेब, पलम, आडू तथा आवलां के पौधे नि:शुल्क प्रदान किए गए। शिविर में कृषि विकास अधिकारी डा. हेमराज, कृषि प्रसार अधिकारी भवानी ठाकुर, अजय कुमार, ज्ञान सिंह तथा बीटीएम उषा ठाकुर, टीएम साहिल एवं सुभम के अलावा करीब 100 किसानों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App