अवैैध कब्जे हटाए, पर नालियां नहीं की पक्की

By: Feb 2nd, 2023 12:18 am

हमीरपुर के नादौन चौक में उखाड़ी गई नालियां पक्की न होने से दुकानदार परेशान, चलना हुआ मुश्किल

मंगलेश कुमार-हमीरपुर
हमीरपुर के नादौन चौक में सडक़ किनारे से अवैैध कब्जे तो हटाए दिए गए हैं, लेकिन उक्त जगह को अभी तक पक्का नहीं किया गया है। ऐसे में दुकानदार भी नालियां पक्की न होने से खासे परेशान हैं, क्योंकि उनके ग्राहकों को उनकी दुकानों तक पहुंचना आए दिन मुश्किल होता जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत फस्र्ट व सेकेंड लोर के दुकानदारों को झेलनी पड़ रही थी। उन्हें घूम फिरकर वहां पहुंचना पड़ रहा था। यही नहीं ग्राहक भी उनके पास नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों ने अब थक हारकार सीढिय़ां लगा ली हैं, ताकि उन्हें फस्र्ट व सेकेंड लोर पहुंचने में और मशक्कत न झेलनी पड़े। विभाग ने नादौन चौक में सरकारी कब्जों को कोर्ट के आदेशानुसार हटा दिया है, ताकि सडक़ का विस्तारीकरण किया जा सके। पीडब्ल्यूडी विभाग सडक़ किनारे की नालियों को सडक़ के लेवल तक पक्का कर रहा है, ताकि लोगों को सडक़ किनारे पैदल चलने की उपयुक्त जगह मिल सके। नादौन चौक का कुछ हिस्सा इससे वंंचित रह गया है। जबकि अन्य हिस्से को एक तरह से पक्का कर दिया है, जबकि दूसरी तरफ लोगों को पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है।

उखाड़े गई जगह को समय पर पक्का न करने से संबंधित दुकानदार भी काफी खफा है। क्योंकि लोगों को उनकी दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा। सबसे ज्यादा दिक्तत फस्र्ट व सेकेंड लोर पर काम कर रहे लोगों को झेलनी पड़ रही है। क्योंकि उनकी सीढिय़ां भी इस कार्रवाई में उखाड़ दी गई हैं। ऐसे में इन लोगों को घूमकर ऊपरी मंजिलों पर पहुंचना पड़ रहा था। लोगों ने पीडब्ल्यूडी का काम शुरू ना होने पर अब सरकारी भूमि को छोडक़र सीढिय़ा लगा ली हैं, ताकि उन्हें बिना सीढिय़ों के और परेशान ना होना पड़े। इस बारे में ई. संजय कटोच, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी विभाग कहना है कि नादौन चौक में उखाड़ी गई नालियों के लिए अभी तक कोई बजट नहीं है। टेंडर अवार्ड करके उक्त जगह को पक्का किया जाएगा। दुकानों के आगे से मलवा इत्यादि हटा दिया गया है, ताकि दुकानदारों को मलबे के चलते परेशान न होना पड़े। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App