कुंडलू की प्रतिभाओं को पुरस्कार…समारोह में शाबाशी

By: Feb 2nd, 2023 12:18 am

स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने नवाजे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंडलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में बच्चों से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों में भी योगदान देने की अपील की। विधायक केएल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी अपने से बड़ों व बुजुर्गो के अनुभवों से सीख लें क्योंकि वरिष्ठजनों द्वारा जीवन से प्राप्त अनुभव युवाओं के भावी जीवन का सुदृढ आधार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की भागदौड़ व तनाव भरे जीवन में हम कहीं न कहीं अपने परिवार के बुजुर्गों से संवाद स्थापित करने से दूर हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसका एक कारण हमारी जीवनशैली में परिवर्तन भी है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें ताकि शारीरिक और मानसिक विकास बना रहे। विधायक केएल ठाकुर ने स्कूल और पंचायत की विभिन्न मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन भी दिया। सालाना समारोह के दौरान बच्चों ने हिमाचली संस्कृति को प्रर्दशित करती कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और खूब वाहवाही लूटी। समारोह के दौरान स्कूल प्रशासन ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रिंसीपल पंकज शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और बर्ष भर की गतिविधियों से अवगत करवाया। इस मौके पर पंचायत एसएमसी प्रधान श्याम लाल, प्रधान अमरजीत कौर, बगहलैहड़ के प्रधान पुनीत कौशल,उप प्रधान रोशन लाल बीडीसी अजमेर सिंह, बाहा की प्रधान रिशमा देवी, प्रिंसीपल पुनम ठाकुर, प्रिंसीपल सुरेंद्र सिंह, भाग सिंह, श्यामा नंद, हरदयाल सिंह, वार्ड मेंबर बलदेव सिंह, बेली राम, श्याम लाल, पूर्व उप प्रधान राम प्रकाश, सूबेदार मेजर श्याम लाल, राधे श्याम, लंमबरदार हरी राम, किशन चंद, जीत राम, रामकुमार व राज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App