लाहुल के तिंदी के पास भू-स्खलन

By: Feb 3rd, 2023 12:57 am

पांगी-किलाड़ मार्ग पर आवाजाही बंद

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में पांगी-किलाड़ मार्ग में भू-स्खलन हुआ। यह भू-स्खलन तिंदी के पास हुआ है, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। गुरुवार शाम के समय अचानक पहाड़ी दरकी और चट्टानों भरा मलबा मार्ग पर गिर गया, जिससे मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हुआ है। वहीं, लोक निर्माण विभाग की टीम सूचना मिलते ही मशीनरी लेकर मौके पर पहुंची और मार्ग बहाली का कार्य आरंभ कर दिया। मार्ग पर काफी मलबा आ गिरा था। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन और पुलिस विभाग ने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर डाली और लोगों को अलर्ट किया।

एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मार्ग पर अचानक भू-स्खलन हुआ और वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। दारचा-शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। वहीं, पांगी-किलाड़ राजमार्ग वाहनों के लिए दोपहर तक खुला था, लेकिन शाम के समय तिंदी के पास भू-स्खलन हुआ, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं, काजा मार्ग ग्रांफु से काजा बंद है तथा सुमदो से लोसर फोर वाई फोर वाहनों के लिए खुला है। वहीं, दोपहर बाद मौसम भी खराब हुआ। कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई। वहीं, पुलिस प्रशासन लाहुल-स्पीति ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा करने से बचें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App