एसजेवीएन @ 35 के तहत कार्यक्रमों का आगाज

By: Feb 6th, 2023 12:55 am

विशेष कार्यक्रम के तहत होंगी प्रश्नोत्तरी-भाषण प्रतियोगिताएं, 19 मार्च तक चलेगा दौर

स्टाफ रिपोर्टर-रामपुर बुशहर
एसजेवीएन अपनी कोरल वर्षगांठ मना रहा है, जिसके अंतर्गत एसजेवीएन @35, के तहत निगम ने व्यापक रूप में कई सारे कार्यक्रमों का आगाज किया है, जिसमें विभिन्न स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी सम्मिलित हंै। वहीं, कर्मचारियों के लिए रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ 4 फरवरी को झाकड़ी में अंतर इकाई खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया। यह प्रतियोगिता 19 मार्च तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में मुख्यत: एथलेटिक (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस) बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, वॉलीबॉल, कबड्डी, एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आंतर परियोजना खेल प्रतियोगता के प्रथम चरण 04 से 05 फरबरी तक एथलेटिक (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, शॉटपुट, लॉन्ग जंप) का शुभारंभ खेल मैदान, झाकड़ी में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख/ कार्यपालक निदेशक रवि चंद्र नेगी द्वारा एसजेवीएन झंडे को फहरा कर राष्ट्रगान एवं एसजेवीएन गीत के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी टीमों की मार्च पास्ट की सलामी भी ली। कार्यक्रम के आरंभ में झाकड़ी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा किन्नौरी एवं कुल्लूवी नाटी की मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी एवं सभी विभागाध्यक्ष सादर उपस्थित रहे।

आंतर परियोजना खेल प्रतियोगता के प्रथम चरण में 05 गोल्ड, 05 सिल्वर एवं 06 ब्रांज मेडल जीत कर नाथपा झाकड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं 04 गोल्ड, 02 सिल्वर एवं 03 ब्रांज मेडल के साथ रामपुर परियोजना द्वितीय स्थान पर रही और लुहरी चरण-1-2, सुन्नी डैम, जंगी थोपान, 01 गोल्ड, 03 सिल्वर एवं 02 ब्रांज मेडल जीत तृतीय स्थान अपने नाम किया। इस मौके पर नेगी ने कहा कि निगम को नई राह, नई दिशा दिखाने वाले निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा जिन्होंने एसजेवीएन को एक नई पहचान देकर विश्व पटल पर स्थापित किया। सदैव ही कर्मचारियों को उत्साहित एवं निरंतर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते रहे है, ताकि समस्त एसजेवीएनआइटीस एकजुट होकर निर्धारित सांझी दृष्टि : 5000 मेगा वाट-2023, 25000 मेगा वाट- 2030 एवं 50000 मेगा वाट -2040 तक हासिल कर भारतवर्ष की उन्नति में अपना योगदान दे सकंे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App