देख लो हाल… नौहराधार की पहाडिय़ों की बर्फ पिघली

By: Feb 20th, 2023 12:20 am

बिना बर्फ के वीरान हुए नौहराधार और हरिपुरधार, किसानों और बागबानों के साथ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें

संजीव ठाकुर-नौहराधार
सिरमौर जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नौहराधार व हरिपुरधार की रमणीक वादियां जो मार्च महीने तक बर्फ से लकदक रहती थी इस बार बर्फ के बिना वीरान हो गई है। इस बार जनवरी में तीन बार हल्की बर्फबारी हुई थी। फरवरी माह में एक बार भी बर्फबारी न होने के कारण क्षेत्र के किसान और बागबान जहां परेशान हैं। वहीं यहां आने वाले पर्यटक भी मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। इन दोनों स्थानों पर जनवरी में जब बर्फबारी हुई थी तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ से भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए हरिपुरधार पहुंचे थे। फरवरी में एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई है इसलिए काफी कम संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। कम बर्फबारी होने से यहां पर कम संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से होटल व्यवसाय मंदी की मार झेल रहा है। यहां का होटल व्यवसाय पर्यटन पर ही निर्भर है।

दिसंबर माह से ही हरिपुरधार में बर्फ गिरनी शुरू हो जाती है। इसलिए दिसंबर से मार्च महीने तक यहां पर बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है। आमतौर पर फरवरी माह में हरिपुरधार का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सिय व न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक रहता है, मगर इस बार शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से काफी अधिक है। बम बर्फबारी होने से इस बार क्षेत्र में गर्मियों के दिनों में पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो सकता है। कई प्राकृतिक जल स्त्रोत में अभी से ही वाटर लेवल घटने लगा है जिसके कारण कई इलाकों में अभी से ही पेयजल संकट गहराने लगा है। क्षेत्र में जब अच्छी बर्फबारी होती है तो ऊंची चोटियों पर अप्रैल माह तक बर्फ जमी रहने के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोत भी लंबे समय तक चार्जिज रहते हैं। यदि फरवरी में बर्फबारी नहीं होती है तो इस बार मई-जून माह में पीने के पानी के लिए हाहाकार मच सकती है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App