23 को वाईडीए गरशा करेगी बिजली महादेव में सफाई

By: Feb 20th, 2023 12:02 am

जिला संवाददाता-केलांग
23 फरवरी को यंग द्रुकपा एसोसिएशन गरशा जिला कुल्लू के पवित्र धर्मिक स्थल बिजली महादेव में 9वीं ईको पदयात्रा आयोजित करेगी। वाईडीए गरशा अध्यक्ष सुशील ने बताया कि ईको पदयात्रा में देचेन छोकर गोम्पा शाड़ाबाई के बौद्ध धर्म गुरु छोगौन रिनपोछे, सोमंग रिंपोछे और उनके साथ लामा गण व कुल्लू, लाहुल-स्पीति , किन्नौर, पांगी से सैकड़ों श्रद्धालु व वाईडीए गरशा के वालंटियर्स ईको पदयात्रा में शामिल होंगे।

इस ईको पदयात्रा की शुरुआत साढ़े सात बजे कुल्लू के भूतनाथ वाम तट से शुरू होगा और इसकी विधिवत शुरुआत रिंपोछे व कुल्लू जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग हरी झंडी दिखा कर करेंगे। इससे पहले भी ईको पदयात्रा कर वाईडीए गरशा संस्था बिजली महादेव की सफाई कर चुकी है। देचेन छोकर गोम्पा शाड़ाबाई के धर्म गुरु समेत लामागणों द्वारा बिजली महादेव प्रांगण में सभी के सुख शांति के लिए पूजा-अर्चना भी की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा। सफाई अभियान एवं सभी के लिए खाने का प्रबंध किया जाएगा। वाईडीए गरशा के प्रेस सचिव कुंगा बोध ने बताया कि संस्था लिव टू लव के साथ मिलकर लाहुल और कुल्लू के धार्मिक स्थानों पर ईको पद यात्रा आयोजित करता है, जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना, सफाई आयोजन करना, कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करना व लोगों को सुख शांति के लिए पूजा की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App