पेंशनरों की लंबित मांगों का जल्द हो निपटारा

By: Feb 20th, 2023 12:19 am

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई की मासिक बैठक में उठाया मुद्दा

कार्यालय संवाददाता-सिहुंता
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई की मासिक बैठक रविवार को द्रम्मनाला स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के वरिष्ठ उपप्रधान चैन सिंह ठाकुर ने की। बैठक के दौरान पेंशनरों की लंबित मांगों व समस्याओं पर चर्चा कर सरकार से जल्द इनका हल करके राहत प्रदान करने का आग्रह किया गया। बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश की सुक्खू सरकार से जनवरी व जुलाई 2022 से लंबित मंहगाई भत्ते की सात फीसदी की दो किस्तों का जल्द भुगतान मांगा गया। इसके साथ ही वर्ष 2016 के बाद रिटायर कर्मचारियों के पेंशन निर्धारण संबंधित मामलों का भी जल्द निपटारे करने की मांग उठाई है। वक्ताओं ने पेंशनरों के तीन-चार वर्षों से लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु बजट का प्रावधान करने का आग्रह भी किया है।

बैठक में जनहित के मददेनजर धर्मशाला डिपो की धर्मशाला-बनेट व धर्मशाला मनहुता रूट पर चलने वाली बस सेवा की उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से दोबारा से बहाल करने की मांग की गई है। उन्होंने सिहुंता क्षेत्र में लोगों को आवारा पशुओं के आंतक से निजात दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है। वक्ताओं ने तहसील कार्यालय सिहुंता में तकसीम व निशानदेही के मामलों का समय पर निपटारा न होने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने उपायुक्त से लंबित मामलों का जल्द निपटारा करवाने का आग्रह किया है। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री से न्यूरोसर्जन डा. जनकराज को मेडिकल कालेज टांडा में निशुल्क सेवाएं देने की इजाजत देने का आग्रह भी किया। बैठक में उपप्रधान महिंद्र सिंह राणा, ओंकार सिंह चौहान, करनैल सिंह, प्रकाश गोस्वामी, पृथी सिंह, सुरेंद्र कुमार, राणू राम, बलदेव सिंह, सोमदत्त पुजारी, सरन सिंह, रणजीत राज, नवल किशोर, अब्दुल करीम व चमन सिंह आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App