दुआड़ा चौक पर बनाया जाए चबूतरा

By: Feb 2nd, 2023 12:17 am

एनएच-03 पर बने चौक पर पांच दिशाओं को जाती हैं सडक़ें, साइन बोर्ड न होने से सडक़ क्रॉस करने में होती है मुश्किल

कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल
कुल्लू व मनाली के मध्य दुआड़ा चौक जो कि एनएच-03 पर स्थित है। यहां पर दौड़ते तेज रफ्तार से वाहनों को दाएं व बांए संपर्क व एनएच मार्ग को पार करने के लिए कोई संकेत दिशा के साइन बोर्ड नहीं है, जिसके कारण यहां पर हर वक्त दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। अकसर इस चौक पर पांच दिशाओं को जाने वाली सडक़ें हैं जहां पर बाएं व और दाएं जाने के लिए चालक अकसर दुर्घनाओं को न्यौता देते आ रहें हैं। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन व सरकार से आग्रह किया है कि दुआड़ा चौक जो कि एचएच-03 पर स्थित है यहां पर चौक पर एक चबूतरे का निर्माण करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए। विशेषकर पैदल चलने वाले लोगों के लिए तो यहां पर एनएच को पार करना बड़ा मुश्किल हो जाता है और कई मर्तबा तो लोग एनएच पर तेज रफ्तार से दौडऩेे वाले वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।

यही नहीं इस चौक पर बहुत बार वाहनों की टक्कर होती है और मामला खूनी हो जाता है। इस चौक से कटराईं की पूराना एनएचए गांव मेहा को जाने वाली सडक़ व डोभी पुल के लिए जाने वाली सडक़ है जहां पर हमेशा लोगों का हुजूम रहता है। लेकिन मनाली से कुल्लू व कुल्लू से मनाली एचएच पर दौडऩे वाले वाहनों के चालक इतनी रतार में होते हैं कि संपर्क मार्गों में जाने के लिए जब भी बांए व दांए के लिए मुड़ते हैं तो चबूतरा न होने के कारण वाहन आपस मेें टकराते हैं। यदि रतार अधिक होती है तो वाहनों की टक्कर जोरदार होती है यदि रतार नियंत्रण में होती है तो नुकसान कम होता है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दुआड़ा चौक पर चबूतरे का निर्माण अति शीघ्र किया जाए, ताकि लोगों को जानमाल से हाथ न धोना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App