पांवटा साहिब में रैन बसेरा की मरम्मत शुरू

By: Feb 2nd, 2023 12:19 am

जरूरतमंद को सुविधाएं देने में जुटी नगर परिषद, हर सहूलियत का किया जा रहा इंतजाम

धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बने रैन बसेरा को और अच्छा बनाने व सुविधा देने के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, नगर परिषद पांवटा अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया व वार्ड के पार्षद रोहताश नांगिया पूरे प्रयास में लगे हुए हैं। जिसके चलते रैन बसेरा में और सुविधा देने के लिए रैन बसेरा में मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को पूरी सुविधा दी जा रही है। पांवटा साहिब रैन बसेरा में अत्याधिक ठंड अथवा अत्याधिक गर्मी से यदाकदा जान पर बन आती है। जिसको लेकर रैन बसेरा में लोगों के रहने के लिए पूरी सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है। बता दें कि पांवटा रैन बसेरा में सर्दियों के दौरान अभी तक 40 से अधिक लोगों को पहुंचाकर उनके रात्रि ठहराव व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। नगर परिषद पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर का कहना है कि पांवटा साहिब के रैन बसेरा में किसी भी बेसहारा व्यक्ति को रात को ठहरने की पूर्ण व्यवस्था है। रैन बसेरा भवन के प्रथम तल पर एक हॉल में 20 बिस्तर लगे हैं, जिनमें रजाई, तलाई, कंबल इत्यादि की उपयुक्त व्यवस्था है।

वहीं, नगरपालिका परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर का कहना है कि रैन बसेरा में कोई भी बेसहारा अथवा निराश्रित व्यक्ति सुविधाजनक रात्रि गुजार सकता है। इसी भवन के धरात्तल में चार और कमरों की मरम्मत का कार्य भी किया गया है, जिससे रैन बसेरा की क्षमता काफी अधिक बढ़ चुकी है। नगर परिषद उपाध्यक्ष ओपी कटारिया का कहना है कि वह खुद एक टीम बनाकर रात्रि गश्त पर निकलते हैं और बेसहारा व असहाय लोगों को रैन बसेरा तक लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। वही वार्ड नंबर आठ के पार्षद रोहताश नांगिया का कहना है कि रैन बसेरा को और अच्छा व सुंदर भवन बनाना उनकी प्राथमिकता में है जिसके लिए वह नगर परिषद के सहयोग से काम कर रहे हैं। गौरतलब हो कि इसी प्रकार जिला के अन्य उपमंडलों में भी स्थानीय नगर निकायों द्वारा संचालित रैन बसेरा में निराश्रिम लोगों को आश्रय प्रदान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे व्यक्तियों को आश्रय प्रदान करने के निर्देश डीसी ने जारी किए हैं। इस बाबत प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार किया जा रहा है। उपायुक्त ने आम जनमानस से भी अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति सडक़ किनारे अथवा अन्य किसी स्थान पर निराश्रित पाया जाता है तो उसे तुरंत रैन बसेरा तक पहुंचाने में मदद करें अथवा इस संबंध में टोल फ्री नंबर 112 व 1077 पर सूचित किया जाए। …(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App