बर्फबारी… सडक़ें बंद, बसें फंसीं

By: Feb 7th, 2023 12:18 am

कुल्लू सहित लाहुल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में हुआ ताजा हिमपात, लोग परेशान

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है, जिससे जिला लाहुल-स्पीति और कुल्लू के ऊंचे क्षेत्रों के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, सडक़ें भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हंै। कहीं पर बर्फबारी हुई है और कहीं बारिश से सडक़ें प्रभावित हो गई हंै। बर्फबारी होने से खौली में हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसें फंसी हुई हंै। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में सोमवार सुबह चार बजे से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ था। ऐसे में निगम की दोनों बसें यहीं पर फंसी हुई हैं। सडक़ जोखिम भरी होने के चलते चालकों ने रिस्क नहीं लिया। वहीं, ब्यासर जाने वाली बस भी बर्फबारी के चलते कटाहर नामक स्थान से ही वापस लाई गई। शांघड़ बस रूट सडक़ की बदहाली के चलते कई दिनों से बंद पड़ा है। बस नहीं चलने से लोग परेशान हुए हैं। बर्फबारी होने से कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर भी बंद हो गए हैं। एनएच-305 पर जलोड़ी जोत में भी हिमापात हुआ है। हालांकि मार्ग की बहाली के लिए एनएच अथारिटी ने पिछले दिनों से कार्य छेड़ा हुआ था। लेकिन अब फिर बर्फबारी होने से फिर कार्य नए सिरे से शुरू करना होगा। इसके अलावा जिला लाहुल-स्पीति और कुल्लू जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। तापमान में फिर गिरावट दर्ज की गई है। अटल टनल रोहतांग के दोनों साउथ और नॉर्थ पोर्टल में बर्फबारी का दौर सोमवार सुबह से ही शुरू हो गया है।

वहीं, मार्ग पर वाहन चलाना जोखिम भरे हो गए हैं। वहीं, प्रशासन और पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें। केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। वहीं, मनाली के सोलंगनाला और साउथ पोर्टल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक लाहुल-स्पीति में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है, लेकिन फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं, लाहुल-स्पीति प्रशासन ने बर्फबारी को देखते हुए अलर्ट जारी किया। बर्फबारी के कारण लाहुल घाटी से कुल्लू और चंबा की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई है। जानकारी के अनुसार एनएच-03 नॉर्थ पोर्टल से दारचा मार्ग बंद हो गया है। इसके अलावा दारचा-शिंकुला-जंसकर, स्टेट हाई-वे-26 तांदी से कडूनाला और एनएच-505 कोकसर से लोकर भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। इन मार्गों पर ताजा बर्फबारी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App