युवकों ने दुकानदार से की मारपीट

By: Feb 20th, 2023 12:02 am

सराहां में बस अड्डे में सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हुए चार हमलावर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद के सराहां में बस अड्डे के समीप मारपीट का मामला सामने आया है। यहां चार युवक एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर उससे हजारों की नकदी सहित सोने की चेन लेकर फरार हो गए हैं। पीडि़त की पहचान विशाल निवासी गांव नावल डाकघर भेलन के रूप में हुई है। पीडि़त के भाई सूर्य प्रकाश ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक विशाल रोज की तरह रात को अपनी सब्जी की रेहड़ी की दुकान बंद कर अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी दौरान चार युवक आए और वह पीडि़त को जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद उन चारों युवकों ने विशाल से मारपीट भी कर डाली। बता दें कि चारों युवक पीडि़त से 50 हजार रुपए की नकदी और सोने की चेन लेकर फरार हो गए हैं। पीडि़त ने पुलिस से जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेने की गुहार लगाई है। उधर, मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर सोमदत्त ने की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App