तीसा मार्ग पर दो दिन बाद यातायात बहाल

By: Feb 2nd, 2023 12:18 am

लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही को बनाया सामान्य, बीच राह में फंसे वाहनों ने गंतव्य की पकड़ी राह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चंबा-तीसा मार्ग पर बुधवार को करीब तीस घंटे के बाद यातायात बहाल हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सवेरे मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाया। तीसा मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को लेकर काम जारी है। देर शाम तक तीसा मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बहाल होने की उम्मीद है। बुधवार को तीसा मार्ग पर यातायात बहाल होने के बाद बीच राह में फंसे वाहनों ने गंतव्य की राह पकड़ी। उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चांजू नाला के समीप बारिश के कारण पहाड़ी दरकने से टनों के हिसाब से मलबा और भारी-भरकम चट्टानें आ गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई थी। लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार सवेरे बारिश का दौर थमते ही जेसीबी मशीनों व लेबर के सहयोग से मार्ग से चट्टानें व मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर छेड़ दिया था। दोपहर बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बहाल भी हो गया। मगर चांजू पुल से कुछ आगे दोबारा से भू-स्खलन होने से हालात जस के तस बनकर रह गए।

लोक निर्माण विभाग ने बुधवार सवेरे दोबारा से मार्ग पर यातायात बहाली के लिए काम छेड़ दिया। सवेरे करीब 11 बजे लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर यातायात बहाल करने में सफलता हासिल की। बहरहाल, तीसा मार्ग पर दो दिनों के बाद यातायात बहाल होने से चुराह की दर्जनों पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर, लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल के एक्सईएन जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि भू-स्खलन के कारण बंद तीसा मुख्य मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि बड़े वाहनों की आवाजाही सामान्य बनाने को लेकर काम जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App