थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना का कहर, दुनिया में दो करोड़ से ज्यादा संक्रमित

By: एजेंसियां — बीजिंग, जेनेवा Aug 11th, 2020 12:12 am

कुल मरीजों में करीब 52 फीसदी अमरीका, ब्राजील और भारत से

एजेंसियां — बीजिंग, जेनेवा

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ से पार हो गया। विश्व के तीन देशों अमरीका, ब्राजील और भारत में कुल संक्रमित दो कोरोड़ से ज्यादा मामलों में से 52 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमरीका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है।

वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमरीका पहले, ब्राजील दूसरे, मैक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है, जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक कोरोना से विश्वभर में 2,01,05,982 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 735,314 लोगों की मृत्यु हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में पिछले 24 घंटों में 47,849 नए मरीज सामने आए और 534 की मौत हो गई।

सोमवार को खबर लिखे जाने तक अमरीका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52,12,499 तक पहुंच गया और 1,65,766 लोगों की मौत हो चुकी थी। ब्राजील में एक दिन में 22213 नए मामलों की पुष्टि हुई। वहीं 593 की जान चली गई। ब्राजील में अब तक 30,35,582 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 1,01,136 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 892,654 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,001 लोगों ने जान गंवाई है।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 559,859 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,408 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मैक्सिको में कोरोना से अब तक 480,278 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 52,298 हो गई हैं।

कोरोना के बीच श्रीलंका में पूरी तरह से खुले स्कूल

कोलंबो। श्रीलंका में कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से करीब चार महीने से बंद स्कूल सोमवार से दोबारा पूरी तरह से खोल दिए गए। श्रीलंका में मार्च मे मध्य में कोविड-19 का पहला मरीज सामने आने के साथ सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। जुलाई में कुछ चुनिंदा कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोला गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने की वजह से इन्हें बंद कर दिया गया।

शिक्षा सचिव एनएचएम चित्रनंदा ने बताया कि सभी स्कूलों को सोमवार को दोबारा खोल दिया गया है और संबंधित कक्षाएं सामाजिक दूरी के आधार पर शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि 200 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूल मार्च में महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन से पहले की तरह संचलित होंगे। वह पूर्व की तरह कक्षाएं संचालित करेंगे। उन्हें विद्यार्थियों के बीच एक मीटर की सामाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App