कांगड़ा में कोरोना से तीन मौतें, 30 नए केस

By: नगर संवाददाता-धर्मशाला Sep 28th, 2020 12:23 am

धर्मशाला-जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही  तीन लोगों की कोरोना से टांडा मेडिकल कालेज में मृत्यु भी हो गई है। अब कांगड़ा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2123 पहुंच गया है।

वहीं, 554 लोग जिला में मौजूदा समय में एक्टिव हैं, जबकि 1513 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कोविड-19 के कारण जिला में अब तक 40 मृत्यु हो चुकी हैं।  जिला कांगड़ा में रविवार को जिला चंबा के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें चंबा के धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया गया था। यहां पर इसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज टांडा में शिफ्ट कर दिया, जहां पर बुजुर्ग ने रविवार को कोरोना सहित अन्य बीमारियों के कारण दम तोड़ दिया। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रविवार को कोरोना से तीन की मृत्यु हुई है। अब तक संक्रमण के कांगड़ा में कुल 30 नए मामले सामने आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App