प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मंडी देश का सर्वश्रेष्ठ जिला, प्रदेश के सात जिला टॉप-30 में

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला Oct 23rd, 2020 12:06 am

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की सूची, प्रदेश के सात जिला टॉप-30 में

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में मंडी को देश के शीर्ष 30 जिलों में पहला स्थान मिला है। राज्य ने पीएमजीएसवाई के कार्यान्वयन में इतना बेहतरीन कार्य किया है कि हिमाचल के सात जिला टॉप-30 की सूची में शामिल हैं। वहीं, सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गुरुवार को वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में देश के 30 शीर्ष जिलों की सूची जारी की है। इसमें यह खुलासा हुआ है। इस सूची के अनुसार हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला अधिकतम किलोमीटर सड़क बनाने वाले सर्वोत्तम जिलों में पहले स्थान पर रहा है। इसी प्रकार, प्रदेश के चंबा, शिमला, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर व सोलन जिलों का प्रदर्शन भी राष्ट्रीय स्तर पर पहले 30 जिलों में रहा है। 20 वर्ष पूर्व पीएमजीएसवाई के शुरू होने के बाद हिमाचल प्रदेश ने इस वर्ष अपै्रल माह से लेकर अभी तक 1104 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएमजीएसवाई के कार्यान्वयन पर बेहतर प्रदर्शन करने पर खुशी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग को बधाई दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त की है कि विभाग आने वाले समय में इस कार्य प्रगति को बनाए रखने के लिए भरसक प्रयत्न करेगा।

उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने में सरकार की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि कोविड-19 महामारी और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होनें निरंतर निगरानी व प्रोत्साहन देने के लिए प्रधान सचिव लोक निर्माण जेसी शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित की जा रही पीएमजीएसवाई के अंतर्गत प्रदेश में 250 से अधिक जनसंख्या वाली बस्तियों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू एवं कश्मीर पहले स्थान पर, हिमाचल प्रदेश दूसरे एवं उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते मजदूरों की कमी से सभी सड़क कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए। मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने उचित कदम उठाए और सचिव  स्तर पर की गई नियमित निगरानी के कारण निर्माण कार्य फिर आरंभ हुए, जिससे विभाग ने संतोषजनक उपलब्धि हासिल की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App