विजय-मेघा ने लगाई सबसे तेज दौड़

By: निजी संवाददाता- नगरोटा सूरियां Oct 26th, 2020 7:00 am

मेहरीत स्टडी सेंटर के सौजन्य से आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में दिखाया दम

नगरोटा सूरियां में रविवार को दशहरे के पर्व पर मेहरीत स्टडी सेंटर के सौजन्य से लड़कों व लड़कियों की 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में जवाली , बिलासपुर, हरसर तथा दूर-दूर से आए युवाओं ने जौहर दिखाया। इस प्रतियोगिता में समाजसेवी संजय गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दौड़ को हरी दिखाई।  दौड़ प्रतियोगिता में 100 के करीब लड़कों ने भाग लिया, जबकि दस लड़कियों ने भी दम दिखाया। लड़कों में विजय कुमार मेहरित स्टडी सेंटर से प्रथम स्थान पर रहे, जिन्होंने 5.16 मिनट में दौड़ पूरी की। आदित्य दूसरे तथा राहुल तीसरे स्थान पर रहे।  वहीं, अजय तथा राजेश चौथे और पांचवें स्थान पर रहे ।

लड़कियों में मेघा ठाकुर ने पहला, संजना ने दूसरा, पूर्णिमा ने तीसरा, कोमल ने चौथा तथा श्रुति ने पांचवां स्थान हासिल किया।  इस तरह साई मेहरित सेंटर द्वारा पहले तीन स्थान पर आने वाले लड़के तथा लड़कियों को मुख्यातिथि संजय गुलेरिया द्वारा नकद राशि व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। । मुख्यातिथि ने मेहरित स्टडी सेंटर के संयोजक अभिषेक शर्मा चरणजीत सिंह कमांडो राम इंदौरिया को बहुत बधाई दी जो कि अपने इस सेंटर के द्वारा बच्चों को उच्चतम स्तर की फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ रिटन टेस्ट की तैयारी भी करवा रहे हैं। इस मौके पर पंचायत प्रधान राज सहरिया, उपप्रधान सुखपाल,  एडवोकेट दिनेश शर्मा, आर्मी रिटायर सैनिक जगदीप गुलेरिया, युवा मोर्चा नूरपुर जिला आईटी सेल के सह-संयोजक निशांत शर्मा, युवा मोर्चा के अंशुल शर्मा, प्रवीण गुलेरिया, स्वर्ण गुलेरिया व रमन चौधरी आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App