किसानों को दिलाएंगे फसलों का उचित मुआवजा

By: Jun 15th, 2021 12:17 am

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने तबाही का लिया जायजा, विद्युत आपूर्ति बहाल करने के आदेश

कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब
शुक्रवार देर रात आए भारी तूफान के बाद पांवटा में कई पंचायतों में बिजली बोर्ड व आमजन लोगों को हुए नुकसान का जायजा लेने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों का नुकसान होने पर हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के बाद ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब पहुंचे और रविवार सुबह ही नुकसान का जायजा लेने पंचायतों में निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने भुंगरनी पंचायत, हरिपुर टोहाना, गोंदपुर, माजरा, भारापुर, धौलाकुआं, सूरजपुर, शिवपुर में जाकर तूफान से हुई फसल और अन्य नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तूफान से जो नुकसान हुआ है उसका किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। साथ ही सभी तरह की व्यवस्थाओं को बहुत जल्द सुचारू रूप से सही कर दिया जाएगा।

गौर हो कि इस तूफान से जहां फलदार पौधों को नुकसान हुआ है। वहीं विद्युत बोर्ड के कई स्थानों पर पोल और लाइनें टूटने से लाखों रुपए की क्षति हुई है , जिसका ऊर्जा मंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्युत बोर्ड को जल्द सभी गिरे हुए पोलों व तारों को ठीक करने के आदेश दिए। उन्होंने लोगों को कहा कि बरसात और तूफान से जिन जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनको मुआवजा देने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। उनके साथ राहुल चौधरी व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App