मस्तराम प्रधान, योग रमेश उपप्रधान

By: Jul 30th, 2021 12:55 am

तीसरे दिन भी स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की नई कार्यकारिणी गठित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नाहन
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की वर्ष 2021-23 के नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चल रहे सदस्यता अभियान के तीसरे दिन 28 जुलाई को शिक्षा खंड कफोटा, बकरास और शिलाई ब्लॉक में बैठकें आयोजित की गई। बैठक में टिनो शिक्षा खंडों के लगभग 90 प्रवक्ताओं ने भाग लिया। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामना में नई इकाई का गठन किया गया, जिसमें मस्त राम को प्रधान, योग रमेश को उप प्रधान, खजान नेगी को महासचिव, आनंद शर्मा को सहसचिव बनाया गया। इसी तरह रा वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय शरली में ओम प्रकाश को प्रधान, सुनीता वर्मा को उपप्रधान, प्रकाश चौहान को महासचिव, अमृता को सह सचिव नियुक्त किया गया ।

इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में ओम प्रकाश को प्रधान, बबीता गुप्ता को उपप्रधान, रमेश कुमार को महासचिव, रमेश तोमर को सहसचिव बनाया गया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिम्बि में तोता राम को प्रधान, इंद्र राणा को उपप्रधान, बलबीर शर्मा को महासचिव एवं राधा शर्मा को सह सचिव बनाया गया है। राजकीय आदर्श वरिष्इ माध्यमिक विद्यालय शिलाई में नारायण चौहान को प्रधान, संगीता तोमर को महासचिव, सूरत वर्मा को उपप्रधान, सुरेंद्र सिंह को सहसचिव बनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्रबिल में रमा शर्मा को प्रधान, डीएस चौहान को उप प्रधान, लायक राम कांटा को महासचिव एवं श्रीसंत राम वर्मा को सह सचिव बनाया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाया में वीरेंद्र पुंडीर को प्रधान, नीतू चौहान को महासचिव, नीलिमा चौहान को उपप्रधान एवं निशा देवी को सह सचिव बनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंदिल डांडस में मोहन राणा को प्रधान, धर्म सिंह को महा सचिव, नरायण चौहान को उपप्रधान, पूजा चौहान को सह सचिव बनाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App