विजेता प्रतिभागियों को दिया सम्मान

By: Oct 21st, 2021 12:57 am

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि ने किया सम्मानित, अंडर-13 सिंगल में शिवांश ने किया कब्जा
कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
टाउन हाल हमीरपुर में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवक पीसी राणा ने शिरक्त की। उन्होंने सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं आह्वान किया कि आने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करें। उन्होंने इस अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन व राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है। उन्होंने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वह अपनी तरफ से एसोसिएशन का हर प्रकार की सहायता प्रदान करेंगें। प्रतियोगिता में अंडर-13 सिंगल लड़कों में हमीरपुर का शिवांश शर्मा विजेता व नादौन का इशान उपविजेता रहा। जबकि डब्बल में हमीरपुर का शिवांश राणा व आदित्य ठाकुर विजेता और नादौन का ईशान व अक्षोभ शर्मा उपविजेता रहे। अंडर-15 सिंग्ल में हमीरपुर का देवांश राणा विजेता व हमीरपुर का शिवांश राणा उपविजेता रहा। डब्बल में सुजानपुर का आयुष राणा व आयुष राणा विजेता और हमीरपुर का शिवांश राणा व देवांश राणा उपविजेता रहे।

अंडर-17 में हमीरपुर का शिवांश विजेता व हमीरपुर का देवांश राणा उपविजेता रहा। डब्बल में मोहन व अंश चोपड़ा विजेता और अर्नव व शुभम उपविजेता रहा। अंडर-19 में हमीरपुर का शिवांश विजेता व नादौन का साहिल उपविजेता रहा। जबकि डब्बल में रोहित शुक्ला व उदयवीर विजेता और साहिल व अंश चोपड़ा उपविजेता रहा। जबकि लड़कियों के वर्ग में अंडर-13 लड़कियों के सिंग्ल में नादौन की सरगम ठाकुर विजेता व हमीरपुर की श्रेया राणा उपविजेता रही। डब्बल में सरगम ठाकुर और श्रेया राणा विजेता रही। अंडर-15 में शाइना विजेता व सरगम ठाकुर उपविजेता रही। डब्बल में शाइना व सरगम ठाकुर विजेता और शाइना कटोच व ईशा उपविजेता रही। अंडर-17 में केवीए की रितिका विजेता व नादौन की शाइना उपविजेता रही। अंडर-19 में केवी की रितिका विजेता व सलौनी की कंचन उपविजेता रही। जबकि सीनियर वर्ग में रितिका विजेता व निधिशा उपविजेता रही। इस अवसर पर राज्य महासचिव राजेंद्र शर्मा, जिला प्रधान सुशील सोनी, महासचिव प्रदीप ठाकुर, पैट्रर्न वेद प्रकाश व संजीव शर्मा, सुशील ठाकुर, नवीन शर्मा, गौतम सिंह, पंकज सकलानी, सतीश शर्मा, गौरव ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App