बेतरतीब पार्किंग पर हो कार्रवाई

By: Nov 27th, 2021 12:16 am

रामशहर के कारोबारियों ने पुलिस से लगाई गुहार, जाम बढ़ा रहा मर्ज

निजी संवाददाता-रामशहर
रामशहर में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बस स्टैंड रामशहर में बेतरतीब व लंबे समय के लिए पार्क किए जा रहे वाहनों पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। व्यापारियों का कहना है कि इससे अकसर जाम की स्थिति भी बन जाती है। थाना प्रभारी रामशहर रूपलाल कथानिया से पूर्व मोहिंद्र कुमार की अगवाई में स्थानीय बस स्टैंड के करीब दो दर्जन से भी अधिक व्यवसायियों ने अपनी मुख्य समस्या को रखा एवं सुझाव भी आदान प्रदान किए। उन्होंने थाना प्रभारी के समक्ष आग्रह किया कि बस स्टैंड पर करीब तीन से पांख् मिनट तक ही वाहन रुकने चाहिए, ताकि लोग दुकानों से अपना सामान खरीद-फरोख्त कर सकें। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर उससे अधिक समय तक बस स्टैंड पर अपनी गाड़ी बेहतरीब ढंग से खड़ी कर और लॉक कर इधर-उधर चला जाता है तो उसका चालान भी काटा जाए।

उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालकों से आग्रह है कि बस स्टैंड पर अपने वाहन न मोड़ें। इसके अलावा यदि उन्होंने अपने वाहन मोडऩे हैं तो वे पीएचसी मोड, थाना मोड या साई रोड से मोड सकते हैं। अगर कोई भी वाहन चालक इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसका चालान भी काटा जाएगा। थाना प्रभारी रामशहर ने बस स्टैंड के दर्जनों दुकानदारों की समस्या को उचित माना और कहा कि इस पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान मटूली महेंद्र कुमार, विकेश कुमार, रखा राम, पवन कौशल, हेतराम, जोगेंद्र सिंह, टिंकू राज शर्मा, राजेंद्र कुमार, परमजीत, सुभाष, आशीष, काका, सोनू, सुनिल कुमार, जूली, शिव कुमार, कृष्ण लाल, हेतराम, लालचंद, राजू, वीरेंद्र कुमार, बाबूराम, सोनू, रतन, डा. राजकुमार के अलावा बस स्टैंड के दर्जनों दुकानदार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App