नालागढ़ को आर्दश कस्बा बनाने के लिए मौजूदा सरकार प्रयासरत

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार नालागढ़ को आर्दश कस्बे के तौर पर विकसित करने के संकल्प के साथ निरंतर शहर के विकास के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ शहर के हर वार्ड में जनता व पार्षदों के परस्पर सहयोग से एक समान विकास करवाया जा रहा है। उक्त शब्द पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने नगर परिषद नालागढ़ के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरिक्षण करने के दौरान कहे। शहर की समस्याओं का समाधान करने के मकसद से पूर्व विधायक केएल ठाकुर की अगवाई में अध्यक्ष रीना शर्मा, उपाध्यक्ष तारा अवस्थी व कार्यकारी अधिकारी सहित अन्य पार्षदों ने विभिन्न वार्डों का दौरा किया। उन्होंने वार्ड नंबर-5 और 7 में सड़क, वार्ड नंबर-9 में दुर्गा माता के पास लगाए गए डंगे सहित अन्य कार्यों का भी जायजा लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गुग्गा माड़ी मंदिर से गुरुद्वारा साहिब तक सड़क को पक्का करने के कार्य को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों और गलियों के ऊपर टाइलें लगाई जा रही है। ठाकुर के पास मुख्य गेट के पास खाली जगह पर शॉपिंग कांप्लैक्स बनाने के मामले में जो विवाद चल रहा है, उसके बारे में कानूनी राय लेने के बाद भव्य मार्किट का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने 10 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 4 और 8 के लिए गबले कुएं से पानी को उठाकर दुर्गा मंदिर के पास टंकियां रखकर, वहां से वार्ड नंबर 4 और 8 के लिए पानी को सप्लाई किया जाएगा। पूर्व विधायक ने नप केपार्षदों सहित वार्ड नंबर-7 फ्रेंड्स कलोनी चौक से रामशहर रोड तक की सड़क के कार्य का भी निरिक्षण किया और नाले का चैनेलाइजेशन करने के निर्दंेश दिए, ताकि नाले के ओवर फलो होने के कारण लोगों के घरों में वर्षा का पानी न घुसे। उन्होंने इस दौरान शहर वासियों से आग्रह किया कि जल्द सीवरेज का कनेक्शन लें, ताकि सीवरेज योजना को चलाया जा सके। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष रीना शर्मा, उपाध्यक्ष तारा अवस्थी, पार्षद संजीव भारद्वाज, पार्षद शालिनी शर्मा, पार्षद शहर शर्मा, पार्षदअमरेंद्र सिंह भिंडऱ, दीपिका शर्मा, सूरज विष्ट, अनिल कुमार अरोड़ा, सौरभ धीमान, कार्यकारी अधिकारी आरएस. वर्मा, चंद्रशेखर अवस्थी, टिंकू शर्मा, बसंत शर्मा, बलजीत सिंह राणा, राजीव कपूर, भरत भनोट ,कृष्ण संगर, ओंकार गुप्ता, विनोद शर्मा बिंदु, दलेर सिंह, राकेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App