परवाणू में डेंगू का कहर, इलाज को कतारें

By: Sep 24th, 2022 12:55 am

अमित ठाकुर-परवाणू
इस वर्ष परवाणु व आसपास के गांव में डेंगू का प्रकोप फैलता जा रहा है। रोजाना मरीज परवाणू के एकमात्र सरकारी हॉस्पिटल ईएसआई में पहुंच रहे हैं और सारा दिन लाइनों में लगकर परेशानी झेल रहे हैं। शुक्रवार को पांच मामले डेंगू पॉजिटिव आए, जिसमें 3 परवाणू व आस पास के गांव से व 2 कालका के व आस-पास के क्षेत्र से हैं। यह सब मिलाकर आंकड़ा मिलाकर डेंगू के कुल 1312 मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नगर परिषद अपना भरपूर जोर डेंगू से बचाव के लिए लगा रहा है व साथ में स्प्रे और फोगिंग करने में जुटा पड़ा है वहीं स्वास्थ्य विभाग हर रोज़ लोगों को जागरूक कर रहा है। हालांकि पिछले दिनों लारवा के तीन केस आने पर चालान भी किए गए।

गौरतलब है कि परवाणू ईएसआई अस्पताल में सुबह से ही ओपीडी में टोकन के लिए लंबी लाइन लग जाती है। कई बार लाइन हॉल से पहली मंजिल को जाने वाली सीढिय़ों तक पहुंच जाती है। पिछले लगभग एक हफ्ते से परवाणू व इसके आस पास के इलाके में जहां डेंगू के मामले आ रहे हैं, वहीं कई मरीज ठीक भी हो रहे हैं। परवाणू ईएसआई अस्पताल के कार्यकारी अधिकारी डाक्टर विनोद कपिल ने बताया कि अब अस्पताल में डेंगू के मामले आना बहुत कम हो गए हैं। उन्होंने कहा परवाणू में जितने भी डेंगू के मामले आए वह सभी स्वस्थ हुए हैं।…(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App