विद्युत आपूर्ति

शिमला- विद्युत उपमंडल धामी के अधीन आने वाले घणाहट्टी  क्षेत्र के समीप कुफरीधार, देवनगर, नैहरा व इसके साथ लगते क्षेत्रों में आठ फरवरी को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल धामी  ने दी। उन्होंने बताया कि 11 केवी घणाहट्टी एचटी फीडर पर आवश्यक मरम्मत

मंडी— सब स्टेशन 33/11 सौली खड्ड में पावर क्षमता बढ़ाने व गुटकर में पुरानी तारों को बदला जा रहा है।  जिस कारण आठ फरवरी को सौली खड्ड, गुटकर, मझवाड़, फेज एक, दो, तीन, नेला, ववारी, सिल्हाकीपड़, चडयाणा, पेट्रोल पंप, चडयारा, ब्राधीवीर, मझवाड़, निहालग, रखून, चांबी, दूदर, भडयाल, घासणू, टिक्कर, मलवाण आदि गांवों में सुबह नौ

ऊना- 132, 66, 33 और 11 केवी सब-स्टेशन ऊना (रक्कड़) में आवश्यक मरम्मत व रखरखाब के चलते इसके अधीन पड़ते क्षेत्रों में छह फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ई. जोगिंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इससे 33 केवी मैहतपुर, बंगाणा, बड़सर, हरोली व टाहलीवाल-एक फीडरों तथा 11 केवी ऊना-एक,

स्वारघाट — विद्युत उपमंडल कोट व 33-11 केवी सब-स्टेशन स्वारघाट के अंतर्गत आने वाली  ग्राम पंचायतों स्वाहण, री, बैहल-एक, बैहल-दो तथा टरवाड़ में आगामी दो हफ्तों तक दिन के समय विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बता दें कि विद्युत बोर्ड इस समय स्वारघाट से स्वाहण 11 केवी फीडर की मेनलाइन में लगे लकड़ी के गले-सड़े खंभों

सुजानपुर — विद्युत मंडल सुजानपुर के सहायक अभियंता बलदेव चंद ने बताया कि चबूतरा के गांव गुजरेड़ा निहारी, बड़ई, लौंगणी, करोट, खिड़की आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए दो फरवरी को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

मंडी- विद्युत उपमंडल मंडी-दो के सहायक अभियंता ई. राजेश बहल ने बताया कि विद्युत अनुभाग मझवाड़ के अंतर्गत आने वाले घोड़ीधार, कीपड़, चांबी, मझवाड़, सारी, मसेरन, कोटमोर्स, सरनधार, लझुखर आदि गांवों में 22 केवी ट्रांसफार्मरों को 11केवी के साथ बदलने के चलते तीन व चार फरवरी को सुबह नौ से सायं पांच बजे तक विद्युत

आनी- मंगलवार को भी आनी के बराड़-नगान फीडर में सुबह नौ से कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता केहर सिंह ने बताया कि फीडर के तहत ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है।

आनी – सोमवार को आनी के बराड़-नगान फीडर में सुबह नौ बजे से पावर कट रहेगा। कनिष्ठ अभियंता केहर सिंह ने बताया कि इस फीडर के तहत ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है, जिस वजह से संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि कार्य समाप्ति के तुरंत पश्चात ही बिजली आपूर्ति बहाल

शिमला- सोमवार को शिमला के कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जिन क्षेत्रों में बिजली सुबह 11  से दोपहर दो बजे तक नहीं होगी उनमें सब्जी मंडी, कार्ट रोड, कांग्रेस भवन, वैटरिनरी अस्पताल , कृष्णानगर, सुजी लाइन तथा सदर थाना क्षेत्र शामिल है। यहां 630 केवी क्षमता के सब-स्टेशन में मरम्मत का कार्य